रौशन कुमार सिंह
सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिन्टु तथा जिला अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने काफी हर्षोउल्लास के वातावरण में पूनोराधाम से श्रध्दालूओ से भरी बस जानकी रथ को हरी झंडी दिखाकर जनकपुर धाम के लिए रवाना किया।रास्ते मे हलेश्वरस्थान में डी डी सी सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवम सचिव सुशील कुमार ने पर्यटक बस में सवार श्रद्धालुओ का शानदार स्वागत किया। पंथपाकड में वहां के मुखिया एवम गणमान्य लोगों ने श्रद्धालु बस यात्रियों का स्वागत व सम्मान किया। जनकपुर धाम में भी बस यात्रियों की स्वागत सत्कार की पूरी तैयारी चल रही है।पर्यटक बस जानकी रथ में स्थानीय साधु-संत सहित 41पुरुष एवम स्त्री श्रद्धालु है।गौरतलब हो कि डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सीता रसोई के उद्घाटन के अवसर पर महावीर मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल से श्रद्धालुओं के लिए बस की मांग की थी,उन्होंने इसके लिए आचार्य कुणाल को पत्र भी लिखा था, जिसपर त्वरित करवाई करते हुए महावीर मंदिर न्यास परिषद द्वारा पर्यटको एवम श्रद्धालुओं के लिए बस उपलब्ध करवाई गई है।यह सेवा नो लॉस एवम नो प्रॉफिट के आधार पर चलाई जा रही है।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ को पानी एवम अल्पाहार की भी व्यवस्था है।डीएम ने बताया कि बस के सुचारू संचालन हेतू एक समिति भी बनाई गई है।उन्होंने कहा कि कुछ और बस सेवा उपलब्ध कराने हेतू भी आवश्यक करवाई की जा रही है,जिसमे एसी बस की सुविधा भी शामिल है।।सीतामढ़ी से जनकपुर जानेवाली रास्ता अथवा सड़क को दुरुस्त करने हेतु भीआवश्यक करवाई की जा रही है।
सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिन्टु तथा जिला अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने काफी हर्षोउल्लास के वातावरण में पूनोराधाम से श्रध्दालूओ से भरी बस जानकी रथ को हरी झंडी दिखाकर जनकपुर धाम के लिए रवाना किया।रास्ते मे हलेश्वरस्थान में डी डी सी सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवम सचिव सुशील कुमार ने पर्यटक बस में सवार श्रद्धालुओ का शानदार स्वागत किया। पंथपाकड में वहां के मुखिया एवम गणमान्य लोगों ने श्रद्धालु बस यात्रियों का स्वागत व सम्मान किया। जनकपुर धाम में भी बस यात्रियों की स्वागत सत्कार की पूरी तैयारी चल रही है।पर्यटक बस जानकी रथ में स्थानीय साधु-संत सहित 41पुरुष एवम स्त्री श्रद्धालु है।गौरतलब हो कि डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सीता रसोई के उद्घाटन के अवसर पर महावीर मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल से श्रद्धालुओं के लिए बस की मांग की थी,उन्होंने इसके लिए आचार्य कुणाल को पत्र भी लिखा था, जिसपर त्वरित करवाई करते हुए महावीर मंदिर न्यास परिषद द्वारा पर्यटको एवम श्रद्धालुओं के लिए बस उपलब्ध करवाई गई है।यह सेवा नो लॉस एवम नो प्रॉफिट के आधार पर चलाई जा रही है।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ को पानी एवम अल्पाहार की भी व्यवस्था है।डीएम ने बताया कि बस के सुचारू संचालन हेतू एक समिति भी बनाई गई है।उन्होंने कहा कि कुछ और बस सेवा उपलब्ध कराने हेतू भी आवश्यक करवाई की जा रही है,जिसमे एसी बस की सुविधा भी शामिल है।।सीतामढ़ी से जनकपुर जानेवाली रास्ता अथवा सड़क को दुरुस्त करने हेतु भीआवश्यक करवाई की जा रही है।