रौशन कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर :-मुजफ्फरपुर जिला के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर हथौड़ी थाना क्षेत्र के पास एनएच 77 के पास गोपालपुर समीप यात्री से भड़ी बस पलटी।एनएच से करीब 15 फ़ीट नीचे गिरी बस पलट गई जिसमें दर्जनों यात्री जख्मी हो गए ,घटनास्थल पर चीख पुकार होने लगी आनन फानन में गांव के लोगों ने यात्रियों को बस निकाला करीब 50 यात्री थे बस सुचना मिलने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में एसकेएमसीएच के लिए भेज दिया गया है ।जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी बिहार राज्य पथ परिवहन की बस जिसमें 50 यात्री सवार थे। बस काफी तीव्र गति से चल रही थी। गोपालपुर में तेज अवाज के साथ बस पलट गई। इसके बाद वहां आवागमन बाधित हो गयी उसके बाद प्रशासन के पहल पर यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया।