रौशन कुमार सिंह
सीतामढ़ी लोगों के लिए खुशखबरी सियालदाह से मुज़फ़्फ़रपुर तक जाने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में बदला जा रहा है और इसके साथ ही इस ट्रेन का विस्तार सीतामढ़ी तक किया जाएगा। आप को बता दे कि ट्रेन संख्या 53131/ 53132 सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर अब एक्सप्रेस ट्रेन में बदलकर नए नंबर के साथ सीतामढ़ी तक जाएगी। 30 जून को सियालदह और 1 जुलाई से सीतामढ़ी से एक्सप्रेस ट्रेन खुलेगी।
अब नए नंबर 13123/13124 सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन के नाम से चलेगी
ट्रेन संख्या 13123 सियालदाह से प्रतिदिन सुबह 6 बजे खुलेगी , दुर्गापुर, आसनसोल,किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, रुन्नी सैदपुर, डूमरा के रास्ते अगले दिन सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी वही सीतामढ़ी से प्रतिदिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर सियालदह पहुंचेगी। इस ट्रेन में 13 जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच रहेगी।