विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी:डीएम से लिखित अनुमति के बाद ही कोई भी बीडीओ एवम सीओ अपना मुख्यालय छोड़ सकते है।ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय में आयोजित बीडीओ के साथ संमीक्षा बैठक में कही।नल जल योजना की संमीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सप्ताह में कनीय अभियंता अनिवार्य रूप से दो दिन अपने संबंधित बीडीओ के साथ बैठक करेंगे। सभी बीडीओ ओडीएफ की तरह प्रतिदिन चल रहे कार्यो का क्षेत्र में जाकर अवलोकन करेगें,जिसमे कार्य की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देगें। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध क्लीनिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाए।जो क्लीनिक सील कर दिए गए है उस पर लगातार निगरानी करे।डीएम ने सभी बीडीओ को कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सफाई,बैठने की व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था,महिला-पुरुष का अलग-अलग यूरिनल एवम शौचालय की व्यवस्था अपने प्रखण्ड परिसर में करे।वर्षा का मौसम शुरू होने वाला है,पूरे परिसर में पौधा लगवाए।उन्होंने कहा जिस पदाधिकारी का कार्यालय अच्छा होगा,उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर अभियान की तरह अपने कार्यो को करे।उन्होंने कहा कि वाहन जाँच एवम अतिक्रमण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे।उन्होंने कहा कि रोड पर मवेशी बांधने वाले,बालू,गिट्टी गिराने वाले आदि पर कड़ी करवाई करे। प्रधानमंत्री आवास योजना में मेजरगंज एवम परिहार के द्वार निम्न प्रदर्शन पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आम-जन से जुड़े कार्यो में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम ने कहा कि बैर्गेनिया,रुन्नीसैदपुर,नानपुर,डूमरा में मष्तिस्क ज्वर को लेकर यूनिसेफ के चार अधिकारी चारो प्रखंडों में भ्रमण कर गहन अवलोकन करेगें। सभी बीडीओ इसमें पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। डीएम ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले बीडीओ को सीतामढ़ी महोत्सव में संम्मानित किया जाएगा।