विमल किशोर सिंह
शिवहर /जिला अधिकारी मोहम्मद अरशद अजीज ने शिवहर जीरोमाइल चौक को आकर्षक और गुलज़ार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी मोहम्मद अरशद अजीज ने कहा है कि इस बार शिवहर जीरोमाइल चौक को आकर्षक और गुलजार बनाया जाएगा । डीएम ने कहा है कि एनएच 104 के अभियंता को जीरो माइल चौक पर गोलंबर बनाने का आदेश दिया गया है। जिस गोलंमबर में आकर्षक फुहारा के साथ शिवहर के विभिन्न कलाकृतियों का रूप दिया जाएगा। जिस गोलंमबर पर शिवहर नगर पंचायत का नक्शा होगा। साथ ही प्रखंडों की दूरियां के अलावा धार्मिक स्थल देकूलीधाम की दूरी और पहुंचने का मार्ग भी अंकित रहेगा। बाहर से आने वाले लोगों को गोलंबर से ही जिले के हर स्थिति और धार्मिक स्थल से अवगत हो जाएगे। उन्हें किसी से कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस पर हम ने काम शुरू करने का आदेश एन एच 104 विभाग के अभियंता को दिया है। आकर्षक फुहारा भी लगेगा जो 24 घंटे चलता रहेगा।
इसकी देखभाल की जवाबदेही शिवहर नगर पंचायत की होगी। इस बारे नगर पंचायत के अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह को अवगत करा दिया गया है।
शिवहर /जिला अधिकारी मोहम्मद अरशद अजीज ने शिवहर जीरोमाइल चौक को आकर्षक और गुलज़ार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी मोहम्मद अरशद अजीज ने कहा है कि इस बार शिवहर जीरोमाइल चौक को आकर्षक और गुलजार बनाया जाएगा । डीएम ने कहा है कि एनएच 104 के अभियंता को जीरो माइल चौक पर गोलंबर बनाने का आदेश दिया गया है। जिस गोलंमबर में आकर्षक फुहारा के साथ शिवहर के विभिन्न कलाकृतियों का रूप दिया जाएगा। जिस गोलंमबर पर शिवहर नगर पंचायत का नक्शा होगा। साथ ही प्रखंडों की दूरियां के अलावा धार्मिक स्थल देकूलीधाम की दूरी और पहुंचने का मार्ग भी अंकित रहेगा। बाहर से आने वाले लोगों को गोलंबर से ही जिले के हर स्थिति और धार्मिक स्थल से अवगत हो जाएगे। उन्हें किसी से कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस पर हम ने काम शुरू करने का आदेश एन एच 104 विभाग के अभियंता को दिया है। आकर्षक फुहारा भी लगेगा जो 24 घंटे चलता रहेगा।
इसकी देखभाल की जवाबदेही शिवहर नगर पंचायत की होगी। इस बारे नगर पंचायत के अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह को अवगत करा दिया गया है।