राजेश कुमार वर्मा
चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने एनजीओ संघ की टीम सदर अस्पताल ,समस्तीपुर पहुंची सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। समस्तीपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी सुविधा उपलब्ध है ।मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा प्रियांशी सेवा संस्थान की सचिव, अमृता कुमारी जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू , हंस ज्योति सेवा संस्थान के सचिव, राकेश कुमार कर्ण ,कपि शिव शिक्षा सेवा श्रम के सचिव हरिवंश कुमार ने मौके पर बच्चों का जायजा लिया सारी सुविधाएं अच्छी पाई गई।
इसके बाद एनजीओ संघ की टीम रोग संचारी पदाधिकारी से वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि जागरूकता एवं जानकारी इसका सबसे बड़ा इलाज है। लोगों को चाहिए कि बच्चों को खाली पेट सोने दे ,बुखार आने पर तुरंत उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं ।ग्लूकोज़, चीनी एवं गुड़ आदि निश्चित तौर पर घर में रखने । अगर इसका लक्षण प्रकट हो तो ग्लूकोज़ तुरंत देना चाहिए। जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा की इस विपदा की गहरी में NGO संघ विभाग के साथ कदम सी कदम मिला कर चलने को तैयार है।कल से NGO का जागरूकता अभियान पूरे जिले में शुरू हो जायेगा।