अपराध के खबरें

एक युवक को रिश्ते के मामा ने अपने दोस्त से मिलकर रची शादी करने की साजिश नहीं करने पर झुठे मुकदमा दायर करने की दिया धमकी


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के गांव हांसोपुर वार्ड न०: ०७ के निवासी कुलिया देवी पति दुधेश्वर मांझी ने अपने नावालिंग पुत्र अक्षय कुमार की शादी करने की नीयत से साजिश रचने के साथ ही गलत मुकदमा में फंसाने की बात मीडिया दर्शन/मिथिला हिंदी न्यूज सहित प्लस न्यूज चैनल के जिलाप्रतिनिधि को कहते हुऐ अपनी गुहार प्रेस के माध्यम से जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से किया है।
संवाददाताओं को श्रीपुर गाहर(पश्चिमी) पंचायत के मुखिया रमेश मांझी के समक्ष कुलिया देवी ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहीं की बिहारी मांझी जो रिश्ते में हमारा भाई है उसने अपने दोस्त हरिलाल मांझी के मोबाईल पर हमारे लड़के से मोबाईल मांग कर फोन किया फिर हमारे लड़के को कहां लग नहीं रहा है फिर अपने घर चला गया।उसके बाद मेरे लड़के के मोबाईल पर जिस न० पर बिहारी मांझी कॉल किया था उससे हमारे लड़के के मोबाईल पर किसी अंजान लड़की का फोन आया हमारा लड़का उस लड़की से नाम पता पुछते रहा लेकिन वो कुछ नहीं बताई।आगे बताया है की फिर उस न० से लगातार सुबह,शाम,दोपहर ,रात्रि के समय कॉल आने लगा।मेरे लड़के को बार बार एक ही बात उस लड़की द्वारा बोला जा रहा था की आओ तुमसे मिलना चाहते हैं।उसके बार बार के आग्रह पर विगत रात्रि के समय जब फिर कॉल कर जगह का पता देते हुए बुलाई तो मेरा लड़का उसके पास मिलने के लिए गया लेकिन वहां पहले से मेरे लड़के को फंसाने की साजिश रची गई थी वो पहुंचा ही था की लोगों का हंगामा शुरू हो गया।जबकि उस समय गहरी रात थी।बताया जाता है की इससे पहले कभी भी हमारे लड़के ने उस लड़की से नहीं मिला है और नाही पहचानता है।लेकिन हमारे भाई बिहारी मांझी ने ऐसी साजिश रची की गांव और समाज के सामने मुझे नीचा होना पड़ गया क्योंकि साजिश के तहत हमारे लड़के को बेरुप लड़की के पल्ले बांधने की साजिश अपने पुराने मित्र हरिलाल मांझी से मिलकर रच डाली ।उसके बाद हमारे लड़के के विरूद्ध पंचायत बैठा दिया गया पंचायत में लड़का लड़की से अंजान था लेकिन जब पंचायत में मुखातिब हुऐ तो पंचों ने भी साजिश में शामिल होते हुऐ एक पक्षीय फैसला का हल एकमात्र शादी करने का सुनाया।
आगे कुलिया देवी ने कही है की सरकार द्वारा शादी करने की उम्र निर्धारित है फिर भी बाजबरदस्ती हमारे नावालिंग लड़के को पंचों द्वारा नावालिंग लड़की से शादी करने का दबाव दिया जा रहा हैं और मेरा लड़का कहता है कि मैं इस लड़की को पहले से नाही जानता हूं और नाहीं पहचानता हूं सिर्फ मोबाईल पर दो चार दिन लड़की के द्वारा कॉल करने एंव बार बार मिलने का आग्रह करने पर जाने की बात कर रहा है साथ ही अगर उसके साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती की गई तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा की बात कर रहा है।आशा है की हमारी बात प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार सहित जिला प्रशासन तक पहुंचने पर हमें न्याय अवश्य मिलेगा । इस विषय के संदर्भ में जब संवाददाताओं द्वारा खानपुर थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की लड़की पक्ष की ओर से शिकायत किया गया है लेकिन अंगूठे की निशान अस्पष्ट नहीं होने के कारण बाद में कल होकर बुलाया गया था लेकिन आपके द्वारा जानकारी लिए जाने तक किसी भी पक्ष का कोई भी व्यक्ति थाने पर नहीं आया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live