राजेश कुमार वर्मा
पुलिस ने लूटे गए स्वर्ण आभूषणों के साथ भारी संख्या में हथियारों के साथ अपराधियों को पकड़ा
समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थानाक्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय उच्चपथ पर फतेहपुर के अकलू चौक के समीप अमृतसर के स्वर्ण व्यवसायी सरदार जगतार सिंह, अमरजीत सिंह से सप्ताह पूर्व हुए ३५ लाख का स्वर्ण आभूषण तथा नब्बे हजार नगद के मामले में सलिंप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए स्वर्ण आभूषणों की बरामदगी में लगातार छापेमारी कर रही समस्तीपुर तथा वैशाली जिला की पुलिस को जिले सहित वैशाली जिला में हुए अपराधिक घटनाओं की अहम सुराग मिली है।गिरफ्तार अपराधियों ने स्वर्ण आभूषणों, नगदी की लूठ सहित समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की ५२ लाख रूपये बैंक ले जाने के क्रम में हुई लूट,सुरक्षा गार्ड की हत्या ,कल्याणपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत जनार्दनपुर के कुरवा भट्टी चौक के समीप गत २४ जनवरी को हुई राजद नेता रघुवर राय की की गई हत्या ,रोषड़ा बाजार के एक फायनेंस कम्पनी की ४० लाख की हुई लूट वैशाली जिला के महुआ थाना स्थित दो होमगार्डों के जवानों को हत्या कर बिजली विभाग के रूपये की लूट,गोरौल थाना क्षेत्र में.एल०आई०सी की साढ़े नौ लाख की लूट, सीतामढी के मेहसौल ओ०पी० अन्तर्गत सैप जबान कि की गई हत्या में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर पुलिस की अनसुलझे गुत्थी को सुलझा दिया है।
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने इन अपराधिक घटनाओं को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुऐ समस्तीपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रितीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी, सरायरंजन, कल्याणपुर ने समस्तीपुर जिला के कई थाना क्षेत्रों तथा वैशाली के कई स्थानों पर लगातार छापेमारी कर चार अपराधियों को पूर्व में ही कुछ लूट के स्वर्ण आभूषणों तथा २१ हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसी क्रम में मिलते सुराग के मद्देनजर छापेमारी जारी रखा।छापेमारी दल ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के राहुल झा पिता विपीन झा मोरवाडीह, छोटू उर्फ अजीत पिता रामसागर राय मोरवा थाना ताजपुर, कमलेश सिंह उर्फ कैलाश सिंह पिता स्व० रामप्रीत सिंह बाघी थाना मुफ्फसिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर बाघी स्थित एक तालाब किनारे जमीन के नीचे दबाकर रखे गए स्वर्ण आभूषणों को बरामद कर लिया।बरामद आभूषण ३ पैकेज में ४०० ग्राम स्वर्ण आभूषण है।पुलिस ने.स्वर्ण लूट में प्रयुक्त एक पिस्टल ,एक देशी कट्टा, ग्यारह गोली, एल०आई०सी० लूट कांड में प्रयुक्त पल्सर बाईक ,अजीत उर्फ छोटू के पास से एक देशी पिस्टल ,राहूल झा के पास से एक देशी कट्टा ,होमगार्ड हत्याकांड में लूटा गया बैग ,प्रयुक्त बाईक शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया की पूर्व में जेल भेजे गये अपराधियों में से मोरवाडीह के मोनू झा उर्फ मास्टर को दो दो बार जेल से रिमांड लेकर पुछताछ की गई उसके स्वीकारोक्ति व्यान पर जमीन में रखे गए सोना को बरामदगी करा लिया गया।उसी के निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई।राहुल झा, विपीन झा ने वृहत पुछताछ के दौरान एल०आई०सी ,लूटकांड जो ३०.८.१८ तथा रघुवर राय राजद नेता की हत्या ने अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।एल०आई०सी लूटकांड में दो अन्य अपराधियों सोनू झा उर्फ अजीत झा उद्दापट्टी (सरायरंजन थाना),लालगंज थाना के टिखर गांव के सोनू सिंह की संलिप्ता रही हैं।ऐ दोनों विभिन्न जेलों में बंद है।
उन्होंने बताया कि एल०आई०सी की ५२ लाख की लूट में अपराधियों ने पूर्व में ही बंटबारा कर लिया।जिसके कारण लूट की राशि बरामद नहीं हो सका , राहुल ने अपने हिस्से के पैसे गांव में अपने पिता के नाम से जमीन खरीद किया है।सोनू सिंह अपने हिस्से के पैसे झारखंड में फैक्ट्री में लगाया है।उसके बहन-बहनोई फैक्ट्री को चलाते है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है।आगे उन्होंने बताया कि उपरोक्त कांडों के उद्भेदन में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा की वैशाली पुलिस भी अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को अलग से पुरस्कृत करेगी।