अपराध के खबरें

अस्पताल के औचक निरीक्षण में उजागर हुआ कई खामियां

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं काशीपुर स्थित जनता अस्पताल का औचक निरीक्षण लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष रामदेव राय, सदस्य स्वर्णिमा सिंह, हरे राम साहनी द्वारा किया गया।
जिला परिषद के स्थायी समिति द्वारा किए गए निरीक्षण में जहाँ सदर अस्पताल के एन जी ओ द्वारा संचालित भोजन गृह में गंदगी का अंबार लगा पाया गया,वहीं दूसरी ओर मरीज के लिए स्लाइस ब्रेड के अलाबा भोजन सामग्री में कुछ नही पाया गया।साथ ही किचेन में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा था।एन जी ओ कर्मी रघुनाथ प्रसाद सिंह अपने कर्तव्य पर उपस्थित नही थे।
वही आज करीब 3:45 वजे अपराह्न में एक निजी नर्सिंग होम जनता अस्पताल, काशीपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि अस्पताल एवं उसका ओ टी काफी गंदा था।अस्पताल में कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे जबकि रोगी भर्ती थे।एक परिजन ने बताया कि कुछ देर पहले ही सिजेरियन ऑपरेशन हुआ है।जांच टीम को देखते ही संचालक मो जहांगीर मौके से फरार हो गए।इस अस्पताल के एक पारा स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि यहाँ चिकित्सक बुलाने पर आते हैं।
 जाँच टीम के अध्यक्ष राम देव राय ने कहा कि इस अस्पताल का निबंधन नही है और न ही सरकार के मानकों पर अस्पताल संचालित हो रहा है।इससे जहां एक ओर गरीब लोगों को आर्थिक दोहन किया जाता है वही दूसरी तरफ सरकार को बदनाम भी किया जाता है।अतः जनहित में हम जिलाधिकारी से ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर ठोस कार्रवाई की मांग करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live