अपराध के खबरें

निजीकरण से भी जर्जर विधुत व्यवस्था में सुधार नहीं,थूक-लस्सा से साटकर चलाया जा रहा ट्रांसफार्मर विवेक-विहार मुहल्ला में कम वोल्टेज के कारण सबमर्सिबल- मोटर नहीं चल पा रहा शिकायत की अनदेखी करते अधिकारी एवं कर्मी, होगा आंदोलन : सुरेंद्र

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर जिले के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा विधुत कार्य प्रणाली की सुदृढ करने को लेकर निजीकरण किया गया की व्यवस्था में सुधार हो और जनमानस पुरी तरह से २०-२२ घंटे विधूत आपुर्ति व्यवस्था का लाभ उठा सके।
   निजीकरण करने से जर्जर विधुत व्यवस्था में सुधार होने के प्रयास गलत साबित हुआ। जर्जर तार-पोल-ट्रांसफार्मर यूँ ही पड़े हैं। इसे बदलने में कहीं कोई प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर तो दूर समर्सिबल, मोटर तक नहीं चल पा रहा है। शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के डा० आर एन सिंह के पास स्थित ट्रांसफार्मर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों एंव ग्रामीण इलाकों के ट्रांसफर इतना जर्जर है कि इसे करीब-करीब प्रतिदिन शिकायत के बाद मिस्त्री भेजकर फेज बनाकर किसी तरह विधुत आपूर्ति किया जाता है वो भी 150 से कम ही वोल्टेज रहता है।ट्रांसफार्मर के चारों आऊटपुट नट का थ्रेड गला हुआ है। मिस्त्री के अनुसार स्टोर में नट उपलब्ध नहीं है। इसे अल्युमिनियम के तार से बांधकर या यूँ कहें कि थूक-लस्सा से साटकर काम चलाया जाता है। इनौस सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वे इसकी शिकायत पहले मिस्त्री से फिर कार्यपालक और फिर अधीक्षण अभियंता से मिलकर की लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिलता रहा है। मुहल्ले की नेकेड जर्जर वायर बदलकर इंसूलेटेड वायर लगाने के आदेश के बाबजूद नहीं लगाया गया है। फलस्वरूप लगातार तार टूटने, सटने, फेज गलने आदि के कारण इस भीषण गर्मी में भी लोग रतजगा करने को मजबूर है।दूसरी तरफ रेलवे द्वारा समस्तीपुर दरभंगा रेल लाईन की दोहरीकरण हेतू ठीकेदार द्वारा मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है .उक्त मिट्टी भराई कार्य में लगे ट्रक द्वारा पंजाबी कालोनी बांध रेलवे लाईन के बगल में स्थित ट्रांसफर में धक्का मार दिऐ जाने के कारण 440 वोल्ट का तार टुटकर मंगलवार की रात्रि ११.०० बजे में गिर गया ।तार टुटकर गिर जाने की सूचना विधूत विभाग के आलाधिकारी को रात्रि में ही दे दिया गया लेकिन खबर बनाए जाने तक फेज टाउन थ्री के पंजाबी कालोनी एंव धरमपुर एरिया के लोग बिजली कटे रहने के कारण गर्मी एंव मोटर पंप से पानी तक को तरस गए है। यही स्थिति अन्य जगहों का भी बना हुआ है। माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि इसे अविलंब ठीक नहीं किया गया तो भाकपा माले मुहल्लावासी के साथ मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई राज्यों से महँगी बिजली होने के बाबजूद भी विधुत व्यवस्था जर्जर बनी हुई है जो खेदजनक है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live