राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले से एन जी ओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में जयपुर एकता शिविर में सदभावना मंच के संस्थापक दीपक कुमार जान, लोक आश्रम की सचिव रानी देवी , रघुनंदन सेवा सदन के सचिव रोहित कुमार प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र की कार्यकारी अध्यक्ष बबली कुमारी , कंचन देवी मोनी कुमारी , कुमुद प्रिया, लक्ष्मण कुमार ,विनोद शर्मा, सन्नु कुमार ,आदित्य कुमार आदि आगामी 18 जुन तक जाने माने समाजसेवी डा०एस० एन० सुब्बाराव निदेशक राष्ट्रीय युवा योजना के मार्गदर्शन में शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे |इस शिविर मे पुरे देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 250 युवक-युवती भाग लेंगे और दस दिनों तक जयपुर में रहकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करेंगे| शिविर में विधायक गोपाल मीणा, सरपंच राम सहाय, एन वाई पी के वरिष्ठ साथी हनुमान सहाय शर्मा , जहाँ हर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे वहीं उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत करेंगे। शिविर में प्रत्येक राज्य के कला का प्रदर्शन भाषा सीखना सद्भावना रैली जैसे राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने वाले प्रोग्राम आयोजित किये जायेगें । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा