अपराध के खबरें

हर घर जल नल योजना में मची लूटकी खूली छूट ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में योजना कागज के पन्नों पर

राजेश कुमार वर्मा



समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखन्ड में ग्राम पंचायत राज दिनमनपुर दछिनी पड़ता है जहां
जल नल योजना से जुड़ी समस्या सुनने तक की फुर्सत नहीं है वरीये पदाधिकारी को
पानी चालू हुआ लेकिन वार्ड के 50% घरों तक भी सही से पानी नही पहुंच रहा है।
अन्ड़ी के पैर पर लटक रहे नंन्गें तारों में मोटर स्टार्टर एवं मेंन स्वीच जो खुलेआम दे रहा मौत को दावत।
  प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिलाधिकारी, डीडीसी, एवं पंचायती राज पदाधिकारी, की लापरवाही से सरकार की खरबों रुपए की जल नल योजना धरती पर बना ढकोशला।
 अरबों रुपय खर्च कर लोगों को नही मिल रहा है पानी।पानी के लिये दर दर भटक रहे हैं लोग।
जी हाँ जहां के मुखिया हैं सिनोद राम एंव वार्ड 3 के वार्ड सदस्या,लीलम देवी पति लुटकून पासवान।
सरकार एक ओर जहां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मुख्य रूप से जल नल योजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर जल मीनार निर्माण कार्ज वार्ड मेम्बरों को दे रखा है वहीं खानपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री जल नल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है। खासकर वार्ड सदस्य द्वारा बनाई जा रही लगभग अधिकतर जल मीनार से लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। प्रखंड क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में बना जल मीनार में घटिया एवं मानकता से कम केवीए का समरसेबल मोटर लगाने से टंकी में पानी तक नही चढ़ पा रहा है जब हमारे संवाददाता के द्वारा वहाँ के वार्ड सदस्या पति लुट्कून पासवान से जब पूछा गया कि बोरिंग के अंदर कितने केवीए का समरसेबल मोटर डाला गया है तो वार्ड सदस्या के पति लुट्कून पासवान के द्वारा बताया गया कि मुखिया के कहने पर हमने 1.5 केवीए का मोटर लगाया है वही जल मीनार निर्माण होने के बावजूद भी बिजली का वायरिंग नहीं करवाया गया । आपको बता दें पंद्रह लाख रुपए की लागत से उस वार्ड में जल मीनार का निर्माण करवाया गया। साथ ही उसमें उपयोग किया जा रहा बिजली का मेन स्विच एक अन्ड़ी के पेड़ के सहारे खुले में लटका हुआ नजर आ रहा है
 वही पोल से आने वाले मेन वायर स्टार्टर के पास दोनों खुली हुई अवस्था में मिला। ग्रामीणों का बताना है कि कोई भी व्यक्ति या बच्चा के द्वारा मोटर को स्टार्ट कर दिया जाता है जो खतरे से खाली नही है अगर कभी भी धोखे से भी उस तार में बच्चे या बूढ़े उस खुली वायर से स्पर्श हो जाये तो उसकी मृत्यु निश्चित है जिसकी जवाबदेही वार्ड सदस्या लीलम देवी पति लुट्कून पासवान का होगा । वहीं बिजली विभाग भी गहरी निंद्रा में सोई हुई है बिजली विभाग को यह पता नहीं कि हम किस परिस्थिति में उपभोक्ता को लाइन सप्लाई कर रहे हैं और किस परिस्थिति में जल नल योजना में उपयोग किया जा रहा है।
जब हमारे संवाददाता पानी की विशेष जांच पड़ताल करने पहुंचे तो ग्रामीणों के द्वारा पता चला की आज से 3 महीने पहले ही जल नल योजना से हम लोगों को पानी मिलना चालू हो गया था लेकिन एक दो रोज के बाद ही हम लोगों के यहां यदा कदा 24 घंटे में डेढ़ से दो घंटे ही पानी उपलब्ध हो पाता हैं और पानी की स्पीड ऐसी की एक बाल्टी भरने में 15 से 20 मिनट का समय ले लेता है वही ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों ने खुद नल खरीद करके लगाए है वार्ड मेंबर को जब नल के लिए बोलते थे उसका इतना ही कहना था आप अपने खरीद के लगा ले। और लोगों ने वैसा ही किया। ग्रामीणों की माने तो पंद्रह लाख रुपए की योजनाओं से हम गरीबों का प्यास भी नहीं बुझा पा रहें है, जो खेद का विषय है।
यदि समय रहते संबंधित विभागीय पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिलाधिकारी,डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी , इसका समाधान नहीं करते है तो ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिहार सरकार, पंचायती राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय को दिया जाएगा । सभी भ्रष्ट पदाधिकारी, प्रखंड में बैठे प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर पर बैठे वरीय पदाधिकारी के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा एवं जल नल योजना में सम्मिलित पदाधिकारियों के खिलाफ भी आवाज उठाया जाएगा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live