मुकेश कुमार
दरभंगा में पान दुकानदार की मौत हायाघाट थाने के पतोर ओपी क्षेत्र के देकुली.सिसौनी पथ पर उसमामठ चौक पर सोमवार की देर रात अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन ने पान की गुमटी में ठोकर मार दिया। पान दुकानदार उसमामठ निवासी रामनारायण साह (62) की मौके पर ही मौत हो गई। पान खा रहे तीन लोग पिकअप वैन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह उसमामठ व हाठगाछी के समीप सड़क जाम रखा।
दरभंगा में पान दुकानदार की मौत हायाघाट थाने के पतोर ओपी क्षेत्र के देकुली.सिसौनी पथ पर उसमामठ चौक पर सोमवार की देर रात अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन ने पान की गुमटी में ठोकर मार दिया। पान दुकानदार उसमामठ निवासी रामनारायण साह (62) की मौके पर ही मौत हो गई। पान खा रहे तीन लोग पिकअप वैन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह उसमामठ व हाठगाछी के समीप सड़क जाम रखा।