अपराध के खबरें

आइसा ने जुलूस निकालकर बीआरबी काँलेज के प्रिंसिपल का घेराव किया

राजेश कुमार वर्मा
 सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो -सुनील   
  
 फर्जीवाड़ा के आरोपी अध्यक्ष को बर्खास्त करे काँलेज प्रशासन वरना आंदोलन- आइसा

समस्तीपुर जिले के बीआर बी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू कराने, फर्जीवाड़ा के आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने, शैक्षणिक अराजकता दूर करने, अवैध उगाही पर रोक लगाने, लाईब्रेरी - लेबोरेटरी को समृद्ध करने, खेल सामग्री उपलब्ध कराने,28 लाख रूपये कॉलेज राशि की गबन की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाई करने,कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने, पेयजल की व्यवस्था करने समेत छात्रहित के अन्य मांगों को लेकर आज बड़ी संख्या में आइसा कार्यकर्ताओं ने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बीआरबी कॉलेज गेट पर जुटकर अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला जो कॉलेज परिसर एवं विभिन्न संकायों का नारा लगाकर भ्रमण करते हुए जुलूस निकाला जो प्रिंसिपल के कार्यालय के पास पहुँचकर घंटों प्रिंसिपल का घेराव किया। आक्रोशपूर्ण नारेबाजी के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज ने किया।
   बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आइसा के लंबे संघर्ष के बाद कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मान्यता मिली लेकिन पढ़ाई शुरु नहीं किया जाना कॉलेज प्रशासन की उदासीनता है। कॉलेज में कतिपय संगठन से जुड़े लोग छात्रों से अवैध उगाही करते हैं। जानकारी के बाबजूद कार्यवाई नहीं की जा रही है। युनिवर्सिटी एवं बीआरबी कॉलेज अध्यक्ष पर फर्जीवाड़े का ठोस आरोप होने के बाबजूद अध्यक्ष द्वय को बर्खास्त नहीं किया जा रहा है जो शिक्षा और छात्र विरोधी कदम है। अगर आइसा के छात्रहित की मांग को यथाशीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आइसा बीआरबी कॉलेज से लेकर युनिवर्सिटी तक आंदोलन तेज करेगी। सभा को जिलासचिव चंदन कुमार बंटी, गंगा प्रसाद यादव, मनीष कुमार राय, अभिषेक प्रसाद यादव, अनील कुमार, गणेश कुमार, दीपक कुमार यादव, मनीषा कुमारी,प्रेम कुमार, प्रीति कुमारी, बासो कुमार, राजा कुमार, रूदल यादव, रौशन कुमार यादव,ललित कुमार, आशिफ, साहिर समेत अन्य छात्र नेताओं ने संबोधित किया। अंत में 5 सूत्री स्मार-पत्र प्रिंसिपल को सौपकर कार्यवाई की मांग की गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live