समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 के निवासी बाले राम (55) पिता स्वर्गीय योगी राम ने थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि अरुण राम (40) पिता स्वर्गीय भीखर राम, प्रमोद राम (35) पिता भोपन राम, मुकेश राम (23) पिता विश्वनाथ राम, सुखलाल राम (35) पिता सोहन राम, अरविंद राम (22) पिता स्वर्गीय टूना राम, दिनेश राम (50) पिता स्वर्गीय श्रीचंद्र राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी हैं ने आपसी विवाद में एकजुट होकर विजेंद्र राम (25) पिता रामकिशन राम, राजेश राम (22) पिता बाले राम, संजय राम (35) पिता रामकृष्ण राम, सूरन राम (40) पिता स्वर्गीय योगी राम, चन्नर देवी (60) पति रामकृष्ण राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी हैं को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड तथा तरछेबी हंसुली लेकर हमला बोल दिया तथा बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया आवेदक ने घटना के बाद थाना प्रभारी को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है।सभी घायलावस्था में अपना इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया है। पुलिस ने आवेदन पत्र के आधार पर घटना की जांच शुरू किया।
आपसी विवाद में लगभग आधे दर्जन लोग जख्मी , थाने में लगाई न्याय की गुहार
0
June 05, 2019
समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 के निवासी बाले राम (55) पिता स्वर्गीय योगी राम ने थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि अरुण राम (40) पिता स्वर्गीय भीखर राम, प्रमोद राम (35) पिता भोपन राम, मुकेश राम (23) पिता विश्वनाथ राम, सुखलाल राम (35) पिता सोहन राम, अरविंद राम (22) पिता स्वर्गीय टूना राम, दिनेश राम (50) पिता स्वर्गीय श्रीचंद्र राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी हैं ने आपसी विवाद में एकजुट होकर विजेंद्र राम (25) पिता रामकिशन राम, राजेश राम (22) पिता बाले राम, संजय राम (35) पिता रामकृष्ण राम, सूरन राम (40) पिता स्वर्गीय योगी राम, चन्नर देवी (60) पति रामकृष्ण राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी हैं को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड तथा तरछेबी हंसुली लेकर हमला बोल दिया तथा बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया आवेदक ने घटना के बाद थाना प्रभारी को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है।सभी घायलावस्था में अपना इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया है। पुलिस ने आवेदन पत्र के आधार पर घटना की जांच शुरू किया।