राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर केन्द्रीय रेलवे बोर्ड एंव पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को समस्तीपुर , दरभंगा , मोतिहारी तथा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सड़क उपयोगकर्ताओं एंव आम जनता के लिऐ जागरूकता अभियान चलाया गया।इसकी शुरुआत मंडल रेलप्रबंधक कार्यालय परिसर से वाकाथन रैली निकाल कर किया गया जिसका शुभारंभ मंडल रेलप्रबंधक अशोक माहेश्वरी तथा अपर मंडल रेलप्रबंधक एस०आर०मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।इस वाकाथन रैली में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ,वरिष्ठ मंडल अभियंता(समन्वय) ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , वरिष यांत्रिक अभियंता (समाडि), वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर , वरिष्ठ मंडल अभियंता -१ , मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता , मंडल सुरक्षा आयुक्त , मंडल अभियंता (मुख्यालय), मंडल यांत्रिक अभियंता (पावर ) , सहायक मंडल अभियंता , स्काउट एंव गाईड के सदस्यों तथा रेलकर्मचारियों ने भाग लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली के माध्यम से समस्तीपुर बस स्टैंड , पेट्रोल पंप ,रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर जाकर लोगों को समपार फाटक के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इससे संबंधित स्लोगन छपी पम्पलेट पर सड़क उपयोगकर्ताओं को काउंसलिंग किया गया जिसमें अश्विनी कुमार श्रीवास्तव , एच०के० ठाकुर ,संरक्षा सलाहकार एम०भी०आई/समस्तीपुर एंव रेलवे सुरक्षाबल के पदाधिकारी सम्मिलित हुऐ।
सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए आवश्यक नियम जैसे समपार फाटक पार करने से पहले सुरक्षा मापदण्डों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।सर्वप्रथम अपने वाहन को गेट के पहले खड़ा करे ,बन्द समपार फाटक से वाहन न निकाले ,फाटक बन्द हो जाने पर बैरियर न उठाए , बंद फाटक के नीचे से न जाऐ ,रेलवे समपार फाटक यदि बंद मिले तो समपार के पूर्व रूककर गाड़ी आने की प्रतिक्षा करें ।पहले गाड़ी को समपार फाटक से गुजरने दे तभी रेलवे ट्रैक को पार करें।समय कीमती है , पर आपके जीवन से ज्यादा नहीं ।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के दरभंगा तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया गया कि रेलवे ट्रैक पार करने के पूर्व कुछ सावधानियां जरूर बरतें।वर्तमान में ११० कि०मी०प्र०घंटे के स्पीड से गाड़ियां चल रही है।
भारतीय रेल में ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी कारण से होती है कि सड़क उपयोगकर्ता को यह लगता है कि गाड़ी पहुंचने के पहले हम गेट पार कर लेंगे लेकिन गाड़ी की गति इतनी अधिक रहती हैं कि वे गेट पार नहीं कर पाते और दुर्घटना के शिकार हो जाते है।रेलवे अपील करती है की समपार फाटक को पार करने में लापरवाही नहीं बरतें।
समस्तीपुर केन्द्रीय रेलवे बोर्ड एंव पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को समस्तीपुर , दरभंगा , मोतिहारी तथा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सड़क उपयोगकर्ताओं एंव आम जनता के लिऐ जागरूकता अभियान चलाया गया।इसकी शुरुआत मंडल रेलप्रबंधक कार्यालय परिसर से वाकाथन रैली निकाल कर किया गया जिसका शुभारंभ मंडल रेलप्रबंधक अशोक माहेश्वरी तथा अपर मंडल रेलप्रबंधक एस०आर०मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।इस वाकाथन रैली में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ,वरिष्ठ मंडल अभियंता(समन्वय) ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , वरिष यांत्रिक अभियंता (समाडि), वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर , वरिष्ठ मंडल अभियंता -१ , मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता , मंडल सुरक्षा आयुक्त , मंडल अभियंता (मुख्यालय), मंडल यांत्रिक अभियंता (पावर ) , सहायक मंडल अभियंता , स्काउट एंव गाईड के सदस्यों तथा रेलकर्मचारियों ने भाग लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली के माध्यम से समस्तीपुर बस स्टैंड , पेट्रोल पंप ,रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर जाकर लोगों को समपार फाटक के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इससे संबंधित स्लोगन छपी पम्पलेट पर सड़क उपयोगकर्ताओं को काउंसलिंग किया गया जिसमें अश्विनी कुमार श्रीवास्तव , एच०के० ठाकुर ,संरक्षा सलाहकार एम०भी०आई/समस्तीपुर एंव रेलवे सुरक्षाबल के पदाधिकारी सम्मिलित हुऐ।
सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए आवश्यक नियम जैसे समपार फाटक पार करने से पहले सुरक्षा मापदण्डों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।सर्वप्रथम अपने वाहन को गेट के पहले खड़ा करे ,बन्द समपार फाटक से वाहन न निकाले ,फाटक बन्द हो जाने पर बैरियर न उठाए , बंद फाटक के नीचे से न जाऐ ,रेलवे समपार फाटक यदि बंद मिले तो समपार के पूर्व रूककर गाड़ी आने की प्रतिक्षा करें ।पहले गाड़ी को समपार फाटक से गुजरने दे तभी रेलवे ट्रैक को पार करें।समय कीमती है , पर आपके जीवन से ज्यादा नहीं ।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के दरभंगा तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया गया कि रेलवे ट्रैक पार करने के पूर्व कुछ सावधानियां जरूर बरतें।वर्तमान में ११० कि०मी०प्र०घंटे के स्पीड से गाड़ियां चल रही है।
भारतीय रेल में ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी कारण से होती है कि सड़क उपयोगकर्ता को यह लगता है कि गाड़ी पहुंचने के पहले हम गेट पार कर लेंगे लेकिन गाड़ी की गति इतनी अधिक रहती हैं कि वे गेट पार नहीं कर पाते और दुर्घटना के शिकार हो जाते है।रेलवे अपील करती है की समपार फाटक को पार करने में लापरवाही नहीं बरतें।