राजेश कुमार वर्मा
।समस्तीपुर जिले के पुसा थानाक्षेत्रान्तर्गत गरुआरा गांव के समीप सड़क मार्ग से परीक्षा देकर वापस लौटने के दर्मियान अपराधियों ने गोलीमार कर मुजफ्फरपुर से विभागीय परीक्षा देकर समस्तीपुर लौट रहे दो बैंक कर्मचारियों को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी करते हुऐ मोटरसाइकिल लुट कर घटना स्थल से हुआ फरार ।
मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत पुसा थाने के समस्तीपुर - पुसा सड़क मार्ग पर गरुआरा गांव से पहले मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे राजेश कुमार ,श्याम कुमार बैंक कर्मी को अपराधियों ने लुटपाट के बाद गोली मारकर उनके मोटरसाइकिल को लेकर मौकाएवारदात से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने दोनों बैंककर्मियों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मामले की छानबीन शुरू किया।
बताया जाता हैं की दोनों बैंक कर्मचारी विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव में स्थित बैंक में कार्यरत थे जो विभागीय परीक्षा देकर मुजफ्फरपुर से वापस लौट रहे थे।अपराधियों ने लूटपाट के दरमियान एक को हाथ में गोली मारी और दुसरे को पीठ में गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उनके मोटरसाइकिल को लेकर मौकाएवारदात से पिस्टल लहराते हुए चंपत हो गया।राजेश कुमार बैंककर्मी जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते है उनको अपराधी ने हाथ में गोली मारी और दूसरे बैंककर्मी श्याम कुमार जो बरौनी प्रखंडान्तर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के बताए जाते है उनको पीठ में अपराधी ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने दोनों बैंक कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां वे इलाजरत है। अपराधी हुए बेलगाम पुलिस अधीक्षक हुऐ कागजी प्रक्रिया में मस्त पुलिस कर्मी हुऐ अपराधियों की तलाशी में पस्त.....।