राजेश कुमार वर्मा
जलसंकट से गुजर रहे ताजपुरवासियों को तत्काल पेयजल मिले अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे प्रखंडवासियों को तत्काल टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने के डीडीसी के आदेश का लागू करने की मांग को लेकर आज भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज डीडीसी को एक स्मार-पत्र सौपा है। स्मार-पत्र में कहा गया है कि प्रखंड के ताजपुर पंचायत के वार्ड-3,4,7,9,13, शाहपुर बधौनी के 1,9,10,14 हरिशंकरपुर बधौनी के 1,2,7,10,12 कस्बे आहर के 1,3,4,5,6,8 बंगरा के 3,7,8,9,13 भेरोखड़ा के 9,11,12 रामापुर महेशपुर के-असाढ़ी के 9,10 आधारपुर के 12 फतेहपुर, बाधी आदि पंचायतों में पेयजल की भाड़ी किल्लत है। तत्काल इन क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने की मांग की गई है। अधूरे पड़े नलजल योजना के कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने,लगाये गये गुणवत्ताहीन सामानों की जाँच कर दोषियों पर कारवाई करने, वंचित वार्डों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नलजल का कार्य कराने, बकाया शौचालय, आवास एवं पेंशन राशि देने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार की जाँच व कारवाई करने की मांग अन्यथा अनवरत आंदोलन चलाने की घोषणा की गई है।