अपराध के खबरें

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कार्योलय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर, किया घेराव

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर जिले के ताजपुर -पुसा प्रखंड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनरेगा में फर्जी निकासी, फर्जी काम के नाम पर राशि की अवैध निकासी व लूट-खसोट समेत अन्य मांगों को लेकर मनरेगा कार्योलय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर घेराव किया। माले कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। आंदोलनकारी सभी पंचायतों के मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं दिया जाता, सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा,काम देने की गारंटी करने, प्रखंड के तमाम पंचायतों में फर्जी निकासी व दलालों द्वारा फर्जी काम के प्रयोग में फर्जी मजदूरों की चालाकी पर रोक लगाने, धोबगामा पंचायत के मलिकौर गांव में फर्जी नापी पुस्तिका, फर्जी निकासी, फर्जी मजदूरों की जब तक जांच नहीं होती तब तक मलिकौर गांव की सभी योजनाओं की निकासी पर रोक लगाने एवं जांच उपरांत कठोर कानूनी कार्रवाई करने व कमीशनखोरी पर रोक लगाने, दक्षिणी हरपुर पंचायत व धोबगामा पंचायत के रोजगार सेवक के द्वारा लूट-खसौट व फर्जी निकासी सहित फर्जी कार्य को बढ़ावा देने की संदेहास्पद कार्यकाल की जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने इत्यादि की मांग कर रहे थे। घेराव के दौरान एक सभा भी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार की मनरेगा योजनाएं दलाल बिचौलिए की गिरफ्त में है, लेकिन पदाधिकारी नगरअंदाज करते हैं। यदि इन पर रोक नहीं लगाया गया तो भाकपा माले इससे भी बड़ा व जोरदार आंदोलन करेगी ।
        घेराव के दौरान मनरेगा कनीय अभियंता, धोबगामा पंचायत के मुखिया राजीव दास, रोजगार सेवक तथा अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे। इन्होंने आश्वस्त किया कि मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा तथा अन्य मांगों को जांच करने के पश्चात कारवाई की जाएगी। इनके आश्वासन के बाद घेराव की समाप्ति की गई। यदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो माले जोरदार आंदोलन करेगी। मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य किशोर राय, उषा सहनी सहित प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, महेश सिंह समेत आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार सचिव अजय कुमार, भोला मल्लिक, शंभू राम, श्रवण कुमार, मनोज पासवान, अजय कुमार, भाग्यनारायण राय, कैलाश कुमार, अमृता देवी, बबिता देवी, सुनिता देवी, रेश्मा देवी, भूखली देवी, इंदू देवी, विमला देवी, सविता देवी इत्यादि मौजूद थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live