राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर पंचायत में मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष बिजय कुमार चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर निवासी ओम प्रकाश राय के यंहा विवाह समारोह पर पहुँचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।वंही समारोह में श्री चौधरी ने गांव के लोगो से मिलकर क्षेत्र की समस्याओ को लेकर बातचीत की और गांव के किसानों की विभिन्न समस्यायों को सुना।मौके पर विजय कुमार राय(मुखिया), अशोक राय,राजकुमार राय, सुरेश महतो, नागराज झा, कृष्णदेव राय, रंजीत पटेल(मुखिया), संतोष पटेल, रौशन कुमार राय, पी आर गोपाल, कृष्णनंदन राय, संजय राय, दीपक कुमार, गुडडू पासवान, इनरजीत राम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर पंचायत में मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष बिजय कुमार चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर निवासी ओम प्रकाश राय के यंहा विवाह समारोह पर पहुँचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।वंही समारोह में श्री चौधरी ने गांव के लोगो से मिलकर क्षेत्र की समस्याओ को लेकर बातचीत की और गांव के किसानों की विभिन्न समस्यायों को सुना।मौके पर विजय कुमार राय(मुखिया), अशोक राय,राजकुमार राय, सुरेश महतो, नागराज झा, कृष्णदेव राय, रंजीत पटेल(मुखिया), संतोष पटेल, रौशन कुमार राय, पी आर गोपाल, कृष्णनंदन राय, संजय राय, दीपक कुमार, गुडडू पासवान, इनरजीत राम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।