राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चीनी मिल परिसर में सात दिवसीय माता गायत्री की पुजन हवन प्रवचन आयोजित किया गया जिसके प्रथम दिन १०८ कुवांरी कन्याओं के सर पर कलश रख चीनी मिल परिसर से गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने कलश शोभा यात्रा शहर में निकाली जो शहर के भ्रमण करते हुए चीनी मिल परिसर पुजन हवन स्थल पहुंची।शोभायात्रा यात्रा को सफल बनाने में मुख्य योगदान समस्तीपुर गायत्री परिवार के सदस्य पुनम वर्मा, रेखा वर्मा घनश्याम प्रसाद सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों शर्द्धालुओं का रहा।
समस्तीपुर शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चीनी मिल परिसर में सात दिवसीय माता गायत्री की पुजन हवन प्रवचन आयोजित किया गया जिसके प्रथम दिन १०८ कुवांरी कन्याओं के सर पर कलश रख चीनी मिल परिसर से गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने कलश शोभा यात्रा शहर में निकाली जो शहर के भ्रमण करते हुए चीनी मिल परिसर पुजन हवन स्थल पहुंची।शोभायात्रा यात्रा को सफल बनाने में मुख्य योगदान समस्तीपुर गायत्री परिवार के सदस्य पुनम वर्मा, रेखा वर्मा घनश्याम प्रसाद सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों शर्द्धालुओं का रहा।