अपराध के खबरें

घर में अकेली रह रही माँ और पुत्री के साथ गाली- गलौज एवं मारपीट किया गया, माँ जख्मी

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिला अंतर्गत वारिसनगर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर ग्राम के वार्ड नंबर 9 में अकेली रह रही मां और पुत्री के साथ गाली- गलौज कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। विदित हो कि बबीता देवी (38) पति सुशील महतो जो कि वारिसनगर थाना अंतर्गत मकसूद पुर ग्राम की निवासी है तथा अपने 15 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के साथ अकेले रहती है तथा उनके पति और दो पुत्र कामकाज के चलते बाहर रहते हैं के साथ बीती रात सचिंदर महतो (45) पिता कपल महतो, चंदन महतो (25) एवं कुंदन महतो (23) इस दोनों के पिता सचिंदर महतो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। जहां पीड़िता बबीता देवी का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर करवाया गया। जहाँ उसे डॉक्टरों के द्वारा खूब इधर से उधर दौड़ाया गया। इसी क्रम में पत्रकारों को अस्पताल की असलियत का पता चला। अगर पत्रकार बंधु नहीं होते तो उनका इलाज भी ठीक से नहीं किया जाता। वहीं डाक्टर रेहाना खातुन के द्वारा पीड़िता को कई बार इधर से उधर उधर दौड़ाया गया। उनके द्वारा किए व्यवहार से पता चलता है कि उन्हें मरीजों को इधर-उधर दौड़ाने का तनख्वाह सरकार द्वारा दिया जाता है गौरतलब हो कि इनके पति किसी उच्च पद पर पदस्थापित हैं। खैर आखिरकार पीड़िता वहां से निकलकर स्वयं वारिसनगर थाने पहुंची और अपने जान-माल के सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष को गुहार लगाई है। बताते चलें की तीनों अपराधी बहुत ही मनबढ़ू और खाने पीने वाले लोग हैं उन्होंने पूर्व में भी पीड़िता के साथ कई बार मारपीट एवं गाली गलौज किया है पीड़िता की 15 वर्षीय पुत्री के विषय में भी तंज कसते रहते हैं। अब देखना यह है कि स्थानीय थाना इसमें अपना कैसा रोल निभाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live