पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय जयनगर के कमला रोड इस्तिथ आर्य कुमार पुस्तकालय में भारत विकास परिषद के जयनगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया.
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के जयनगर इकाई के अलावा शहर के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही. उपस्थित लोगों ने भारत विकास परिषद के नेतृत्व में विभिन्न किस्मों के वृक्षों को लगाया. वृक्षारोपण से पहले जयनगर के महान समाजसेवी विमल मस्कारा, संस्था के अध्यक्ष डॉ०ए०पी०सिंह, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने वृक्षारोपण के महत्त्व को रेखांकित किया, और बताया कि सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरणीय चेतना और संरक्षण हेतु 05 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
यह इसी दिन इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि सर्वप्रथम 1972 में 05 जून को ही संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा राजनीतिक और सामाजिक चेतना लाने हेतु पर्यावरण दिवस मनाया गया था, और इसके बाद हर वर्ष इसी दिन से मनाने की घोषणा की गई थी. पूरे विश्व में आज के दिन स्कूल, कॉलेज से लेकर हर स्तर पर पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता और महत्त्व समझाने के लिए विभिन्न आयोजन किया जाता है.
इस मौके पर राजेश गुप्ता, शंभु गुप्ता, शीतल राउत, राजेन्द्र जायसवाल, संत जयसवाल, श्याम किशोर सिंह, रोमियो नायक, महेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, गुड्डू गुप्ता, सुमित कुमार राउत, अंकित कुमार एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे.