अपराध के खबरें

माले नेता के पुत्री के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन- बंदना सिंह

राजेश कुमार वर्मा
दहेजहत्या समाज के लिए कलंक- ऐपवा
समस्तीपुर ऐपवा के जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने माले नेता सह वारिसनगर के मथुरापुर निवासी मो० सरफराज आलम की पुत्री सबा आलम (26) के हत्यारे को पुलिस प्रशासन यथाशीघ्र गिरफ्तार करे अन्यथा महिला संगठन ऐपवा आंदोलन को बाध्य होगी। ये बातें आज प्रेस रिलीज जारी कर ऐपवा जिला अध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि एफआईआर के लिए दिए गये आवेदन एवं मृतिका के पीठ एवं शरीर पर चोट के निशान, गले में फाँसी का फंदा के निशान एवं पहले से ससुराल वाले पर दहेज मांगने के दर्ज मुकदमें से हत्या का मामला स्पष्ट है। अतः पुलिस प्रशासन एफआईआर के आरोपी मृतिका के पति मो० परवेज,सास अहमदी खातुन,देवर तनवीर, मुन्नी, गुड्डी खातुन,मो० नौशाद, मो० तबरेज, शाहिल रजा,मो० ईरशाद को अलिलंब गिरफ्तार कर समाज को कलंकित करने वाले इस दहेज हत्याकांड में न्याय दें ताकि लोगों का कानून से मोहभंग न हो सके। उन्होंने जिले में बढ़ रहे हत्या-अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सुधारने की भी मांग पुलिस प्रशासन से की है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live