राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के आर्य समाज रोड में संचालित जनवितरण प्रणाली केन्द्र सं० १४४/२००७ के डीलर के विरुद्ध स्थानीय वार्ड न० : १८ के अरविन्द कुमार गुप्ता ने एक आवेदन के माध्यम से राशन किराशन की कालाबाजारी का आरोप मुख्यमंत्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी जिलासमाहर्ता के लगाते हुऐ कहां था की उक्त डीलर के भाई द्वारा जनवितरण उपभोक्ताओं को डराया धमकाया जाता है और राशन को कम वजन भी देने का आरोप लगाया था।जिस आशय का समाचार मिथिला हिन्दी न्यूज पोर्टल के साथ ही दैनिक हिन्दी समाचार पत्र मीडिया दर्शन एंव आज में जनवितरण प्रणाली डीलर कर रहे राशन किराशन की कालाबाजारी शीर्षक से समाचार पूर्व में ही प्रकाशित है।
उक्त प्रसांगिक विषयक समाचार पर डीलर विनोद कुमार के भाई प्रमोद कुमार पोद्दार ने हमारे प्रेस प्रतिनिधि को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहां कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा द्वेषपूर्ण भाव से मुझे तंगोतबाह करने के लिए साजिश रची गई है।आवेदन पत्र पर जितने भी लोगों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए है वो लोग ना तो हमारे उपभोक्ता है और नाही हमारे वार्ड के निवासी है आर्य समाज रोड वार्ड न० १७ में पड़ता है जबकि सभी आवेदक वार्ड न० १८ के निवासी हैं।उक्त शीर्षक से प्रकाशित समाचार मिथ्या ही नहीं भ्रामक भी है जिससे मेरे फॉर्म की बदनामी हो रही है।आप लोग स्वंय तहकीकात कर सच्चाई सामने ला सकते हैं जो आरोप उपभोक्ताओं के द्वारा लगाया गया है वो आरोप निराधार है।इस बात की तहकीकात जब स्थानीय लोगों से हमारे संवाददाता द्वारा किया गया तो सच्चाई कुछ और नजर आने लगा इस प्रकार कुछ कतिपय लोगों द्वारा डीलर ,व्यवसायी को डराने धमकाने का काम कुछ लोगों द्वारा किऐ जाने की बात सामने आया है।जिसे प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार सहित जिलासमाहर्ता के सामने लाने का अथक प्रयास जरूरी हो गया हैं।
समस्तीपुर शहर के आर्य समाज रोड में संचालित जनवितरण प्रणाली केन्द्र सं० १४४/२००७ के डीलर के विरुद्ध स्थानीय वार्ड न० : १८ के अरविन्द कुमार गुप्ता ने एक आवेदन के माध्यम से राशन किराशन की कालाबाजारी का आरोप मुख्यमंत्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी जिलासमाहर्ता के लगाते हुऐ कहां था की उक्त डीलर के भाई द्वारा जनवितरण उपभोक्ताओं को डराया धमकाया जाता है और राशन को कम वजन भी देने का आरोप लगाया था।जिस आशय का समाचार मिथिला हिन्दी न्यूज पोर्टल के साथ ही दैनिक हिन्दी समाचार पत्र मीडिया दर्शन एंव आज में जनवितरण प्रणाली डीलर कर रहे राशन किराशन की कालाबाजारी शीर्षक से समाचार पूर्व में ही प्रकाशित है।
उक्त प्रसांगिक विषयक समाचार पर डीलर विनोद कुमार के भाई प्रमोद कुमार पोद्दार ने हमारे प्रेस प्रतिनिधि को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहां कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा द्वेषपूर्ण भाव से मुझे तंगोतबाह करने के लिए साजिश रची गई है।आवेदन पत्र पर जितने भी लोगों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए है वो लोग ना तो हमारे उपभोक्ता है और नाही हमारे वार्ड के निवासी है आर्य समाज रोड वार्ड न० १७ में पड़ता है जबकि सभी आवेदक वार्ड न० १८ के निवासी हैं।उक्त शीर्षक से प्रकाशित समाचार मिथ्या ही नहीं भ्रामक भी है जिससे मेरे फॉर्म की बदनामी हो रही है।आप लोग स्वंय तहकीकात कर सच्चाई सामने ला सकते हैं जो आरोप उपभोक्ताओं के द्वारा लगाया गया है वो आरोप निराधार है।इस बात की तहकीकात जब स्थानीय लोगों से हमारे संवाददाता द्वारा किया गया तो सच्चाई कुछ और नजर आने लगा इस प्रकार कुछ कतिपय लोगों द्वारा डीलर ,व्यवसायी को डराने धमकाने का काम कुछ लोगों द्वारा किऐ जाने की बात सामने आया है।जिसे प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार सहित जिलासमाहर्ता के सामने लाने का अथक प्रयास जरूरी हो गया हैं।