अपराध के खबरें

मिथिला की सुहागिनों ने मनाई बरसाईत पर्व

राजेश कुमार वर्मा
  समस्तीपुर जिले में आज बड़ी श्रद्धा और विश्वास से उपवास कर मिथिला की महिला बरसाईत पर्व बड़े ही धुमधाम से सज धजकर मनाई।इस अवसर पर अनेकों जगहों पर बरगद के वृक्ष के तले सुहागिन सुहागिन समूहों में अपने सुहाग की अमरता व अणलता के लिए पुजन वट वृक्ष की पुजा की और अपने कोकिल कंठ से मधूर स्वर में माता पार्वती से प्रार्थना गीत गाती दिखाई दी।वे मौके पर वट-सावित्री कथा को मनोयोगपूर्वक सुनती है और परस्पर फल-फुल पकवान परस्पर एक दूसरे को बांटती है। गुड्डें गुड्डिया बना कर पंखे झेलती है और अपने सुहाग की रक्षा के लिऐ प्रार्थना करती है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live