राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर रेल मंडल के खुदीराम बोस पुसा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भटक रहे तीन बच्चे को यात्रियों द्वारा जीआरपी के सिपाही के हवाले किया गया ।जिसे आवासित करने हेतू जीआरपी के राजकुमार राय ने से समन्वयक के आदेश पर चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि ने अपने संरक्षण में लेते हुऐ बाल गृह समस्तीपुर के हवाले किया है।
रेल थाना समस्तीपुर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या करीब ५ बजे में खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर यात्रियों ने तीन बच्चें को सिपाही प्रवीण कुमार के हवाले किया।उक्त तीनों बच्चों को सिपाही द्वारा राजकीय रेल थाना समस्तीपुर लाया गया।बच्चों से पुछताछ करने पर पता चला कि मो० इम्तियाज(१२ वर्ष ) , मो० साहेब ( १० वर्ष ) , एंव मो० अली (०८ वर्ष) तीनों के पिता मो० इस्तेयाक, माता अंगूरी बेगम , निवासी ग्राम मेहसी पोस्ट चकिया ,थाना मेहसी ,जिला मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है।तीनों बच्चों को फिलहाल बाल गृह समस्तीपुर में बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार आवासित कराया गया है।उपर्युक्त जानकारी चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दी।