राजेश कुमार वर्मा
फोटो: अपने ननिहाल में आयोजित उपनयन संस्कार में शामिल निधी व रंजीत झा
समस्तीपुर लाइट, कैमरा एक्शन जैसे शब्दों की अनुगूँज से इतर भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री लूलिया फेम निधी झा अपने ननिहाल में आयोजित उपनयन संस्कार में भाग ले रही है।अपने ममेरे भाईयों के उपनयन संस्कार में भाग लेने मायानगरी मुंबई से ननिहाल समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ गांव पहुंची निधी झा कहती है कि भोजपुरी अब बिहारी अस्मिता व भाव की पहचान बन चुकी है।वैश्विक क्षितिज पर भोजपुरी ने बिहार व यूपी की पहचान स्थापित किया है।यह वाकई सुखद अनुभूति समान है।निधी कहतीं है कि मिथिलांचल में हमेशा अपने पारंपरिक संस्कृति व संस्कारों को महत्व दिया जाता रहा है।इसलिए भागदौड़ वाली जिंदगी से इतर जब भी गांव आने का मौका मिलता है आ जाती हूं।ग्रामीण परिवेश में एक गजब सी अनुभूति होती है।मऊ गांव निवासी धार्मिक विचारधारा के वाहक रामचंद्र झा की नतिनी निधी के साथ ही मुंबई से आए बॉलीवुड एक्टर व प्रोड्यूसर मामा रंजीत झा राॅकी बताते हैं कि गांव में संस्कारों व संस्कृति को सहेजने की परंपरा बढ रही है।यह काफी अच्छा व सुखद लगता है।निधी के पिता रामनगर (मुजफ्फरपुर) निवासी सह निर्माता रंजीत झा भी इस तरह के आयोजन को बिहार की मिट्टी की खुशबू व संस्कार का प्रतीक बतलाते हुए कहते हैं कि गांव में पुरातन काल की परंपरा आज भी कायम है।
सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों का लगा रहा तांता
अभिनेत्री निधी झा के ननिहाल पहुंचने की खबर जैसे ही प्रशंसकों को मिली लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सेल्फी के लिए बेताब लोगों ने अपने साथ फोटो व सेल्फी लेने के लिए भागम-भाग शुरू कर दी।तो निधी ने भी बङी ही सहजता के साथ प्रशंसकों से मुखातिब हुई।इस दौरान स्थानीय पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर नाना रामचंद्र झा,माता पूनम झा,मामा संजय झा,राजेश झा,सुजीत झा,सोनू झा,भाई अभिनेता तुषार झा,नीरज झा आदि मौजूद थे।
कई सुपरहिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर बता दें कि निधि झा भोजपुरी स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म गदर, सत्या, जिद्दी, इंडिया vs पाकिस्तान, मोहब्बत जिंदाबाद, गैंगैस्टर दुल्हिनियां, मंदिर वहीं बनाएंगें, मेंहदी लगा के रखना, 'ट्रक ड्राइवर 2', 'कसम पैदा करने वाले की', 'माई रे माई हमका उहे लइकी चाही' क्रेक फाईटर और ''दिलवर जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।वहीं दूसरी ओर आने वाली फिल्में नायक, शपथ,
हिंदी फिल्म आई एम पिंगला आदि फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सामाजिक सरोकार से भी रखती हैं वास्ता निधी के पिता रामनगर मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत झा भी सह निर्माता है। बताते हैं कि बचपन से ही उसमें सिनेस्टार बनने की चाहत थी।निधी ने बताया कि बाढ़ हो या असाध्य रोग से ग्रसित गरीबों का इलाज या गरीब मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा मैं हमेशा ही इसके लिए सहायता देती रहती हूं।सामाजिक सरोकार से जुङे कार्यों में हाथ बंटाना अच्छा लगता है ।बिहार खासकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर , वैशाली, बेगूसराय जिले के लोगों के लिए कुछ करने की तमन्ना रखती हूं।
फोटो: अपने ननिहाल में आयोजित उपनयन संस्कार में शामिल निधी व रंजीत झा
समस्तीपुर लाइट, कैमरा एक्शन जैसे शब्दों की अनुगूँज से इतर भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री लूलिया फेम निधी झा अपने ननिहाल में आयोजित उपनयन संस्कार में भाग ले रही है।अपने ममेरे भाईयों के उपनयन संस्कार में भाग लेने मायानगरी मुंबई से ननिहाल समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ गांव पहुंची निधी झा कहती है कि भोजपुरी अब बिहारी अस्मिता व भाव की पहचान बन चुकी है।वैश्विक क्षितिज पर भोजपुरी ने बिहार व यूपी की पहचान स्थापित किया है।यह वाकई सुखद अनुभूति समान है।निधी कहतीं है कि मिथिलांचल में हमेशा अपने पारंपरिक संस्कृति व संस्कारों को महत्व दिया जाता रहा है।इसलिए भागदौड़ वाली जिंदगी से इतर जब भी गांव आने का मौका मिलता है आ जाती हूं।ग्रामीण परिवेश में एक गजब सी अनुभूति होती है।मऊ गांव निवासी धार्मिक विचारधारा के वाहक रामचंद्र झा की नतिनी निधी के साथ ही मुंबई से आए बॉलीवुड एक्टर व प्रोड्यूसर मामा रंजीत झा राॅकी बताते हैं कि गांव में संस्कारों व संस्कृति को सहेजने की परंपरा बढ रही है।यह काफी अच्छा व सुखद लगता है।निधी के पिता रामनगर (मुजफ्फरपुर) निवासी सह निर्माता रंजीत झा भी इस तरह के आयोजन को बिहार की मिट्टी की खुशबू व संस्कार का प्रतीक बतलाते हुए कहते हैं कि गांव में पुरातन काल की परंपरा आज भी कायम है।
सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों का लगा रहा तांता
अभिनेत्री निधी झा के ननिहाल पहुंचने की खबर जैसे ही प्रशंसकों को मिली लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सेल्फी के लिए बेताब लोगों ने अपने साथ फोटो व सेल्फी लेने के लिए भागम-भाग शुरू कर दी।तो निधी ने भी बङी ही सहजता के साथ प्रशंसकों से मुखातिब हुई।इस दौरान स्थानीय पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर नाना रामचंद्र झा,माता पूनम झा,मामा संजय झा,राजेश झा,सुजीत झा,सोनू झा,भाई अभिनेता तुषार झा,नीरज झा आदि मौजूद थे।
कई सुपरहिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर बता दें कि निधि झा भोजपुरी स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म गदर, सत्या, जिद्दी, इंडिया vs पाकिस्तान, मोहब्बत जिंदाबाद, गैंगैस्टर दुल्हिनियां, मंदिर वहीं बनाएंगें, मेंहदी लगा के रखना, 'ट्रक ड्राइवर 2', 'कसम पैदा करने वाले की', 'माई रे माई हमका उहे लइकी चाही' क्रेक फाईटर और ''दिलवर जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।वहीं दूसरी ओर आने वाली फिल्में नायक, शपथ,
हिंदी फिल्म आई एम पिंगला आदि फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सामाजिक सरोकार से भी रखती हैं वास्ता निधी के पिता रामनगर मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत झा भी सह निर्माता है। बताते हैं कि बचपन से ही उसमें सिनेस्टार बनने की चाहत थी।निधी ने बताया कि बाढ़ हो या असाध्य रोग से ग्रसित गरीबों का इलाज या गरीब मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा मैं हमेशा ही इसके लिए सहायता देती रहती हूं।सामाजिक सरोकार से जुङे कार्यों में हाथ बंटाना अच्छा लगता है ।बिहार खासकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर , वैशाली, बेगूसराय जिले के लोगों के लिए कुछ करने की तमन्ना रखती हूं।