राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मंडल कारा परिसर में पिलिया बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की ओर से मंडल कारा परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पिलिया बारगेनिंग विषय पर किया गया।जिसकी अध्यक्षता ग्यानिता गौरव जेल अधीक्षक समस्तीपुर ने किया तथा मंच संचालन रामबली कुमार पाठक बी०सी० लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया।
जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा की विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी एंव उनके कर्तव्य के बारे में जागरुक आसानी से किया जाता हैं।श्री पाठक ने कहा कि "जो वर्षों से पिछड़े है,जो न्याय से बिछड़े है " उनको न्याय दिलाना है, नया सबेरा लाना है ।सभा में पैनल अधिवक्ता शंकर नारायण कर्ण ने उपस्थित बंदियों को पिलिया बारगेनिंग पर विस्तार से बताया।सभा के अंत में ग्यानिता गौरव जेल अधीक्षक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन से समारोह का समापन की घोषणा की।उक्त समारोह में संजय कुमार राय , जेल उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद ,शशिभूषण पासवान इत्यादि शामिल हुऐ।
समस्तीपुर जिले के मंडल कारा परिसर में पिलिया बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की ओर से मंडल कारा परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पिलिया बारगेनिंग विषय पर किया गया।जिसकी अध्यक्षता ग्यानिता गौरव जेल अधीक्षक समस्तीपुर ने किया तथा मंच संचालन रामबली कुमार पाठक बी०सी० लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया।
जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा की विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी एंव उनके कर्तव्य के बारे में जागरुक आसानी से किया जाता हैं।श्री पाठक ने कहा कि "जो वर्षों से पिछड़े है,जो न्याय से बिछड़े है " उनको न्याय दिलाना है, नया सबेरा लाना है ।सभा में पैनल अधिवक्ता शंकर नारायण कर्ण ने उपस्थित बंदियों को पिलिया बारगेनिंग पर विस्तार से बताया।सभा के अंत में ग्यानिता गौरव जेल अधीक्षक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन से समारोह का समापन की घोषणा की।उक्त समारोह में संजय कुमार राय , जेल उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद ,शशिभूषण पासवान इत्यादि शामिल हुऐ।