राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर नगर परिषद समस्तीपुर के टैक्स दरोगा द्वारा अपने निजी आदमियों से सड़क किनारे बसे दुकानदारों एंव कर्पूरी बस पड़ाव के ऑटो चालकों से २००/- से ५००/- रूपये जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।बिना टेंडर के मछली बाजार ताजपुर रोड,एंव टैम्पू स्टैंड ,बैनर-पोस्टर साटने प्रचार प्रसार करने इत्यादि वालों से अवैध राशि की उगाही की जा रही है।जो दुकानदार या संस्थान के साथ साथ ऑटो चालक अवैध रूपये देने में अपनी असमर्थता मजबूरी बताता है उसके साथ निजी लठमार आदमियों द्वारा मिलकर मारपीट कर जबरन जुर्माना वसूल किया जाता है, जुर्माना के रूप में वसूली गई राशि की रसीद भी नहीं दिया जाता है का आरोप लगाया गया है।
ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० एस०एम०ए०ईमाम (अधिवक्ता)ने इस सन्दर्भ में जिलासमाहर्ता सहित नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एंव अनुमण्डलाधिकारी समस्तीपुर को एक शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि कर्पूरी बस पड़ाव जिसे नगरपरिषद समस्तीपुर द्वारा संचालित किया जाता हैं ,ऑटो चालकों से गैरकानूनी तरीक़े से २००/- से लेकर ५००/- रूपये जुर्माना राशि के नाम पर वसूली की जा रही है।जुर्माना की राशि जब ऑटो चालक द्वारा देने में असर्मथता जताई जाती हैं तो उनलोगों के साथ टैक्स दरोगा के अवैध गुर्गो द्वारा मारपीट किया जाता है।दो महीने के अंदर करीब ५०-६० हजार रूपये की वसूली जुर्माने के रुप में किया गया है जिसका रसीद भी किसी को नहीं दिया गया है।वसूली गई राजस्व नगर परिषद के खाते में जमा नहीं किया गया है।
श्री ईमाम ने आगे कहा है की बस परिसर में ऑटो रिक्शा लगाने के लिऐ पर्याप्त मात्रा में जगह भी उपलब्ध नहीं है।ओभरब्रीज के नीचे ,सड़क मार्ग किनारे अवैध दुकान होने के कारण अतिक्रमण भी है जिसके कारण शहर में यातायात बाधित हो जाता हैं।श्री ईमाम ने जिलासमाहर्ता से अनुरोध करते हुए कहा है की अवैध निजी सभी लठैतों ,बदमाशों को हटाने के साथ ही जुर्माना वसूली वगैर रसीद के बंद कराने की मांग किया है।अन्यथा बाध्य होकर यातायात व्यवस्था को ठप करने के साथ ही चक्काजाम आन्दोलन चलाने की बात की है।
समस्तीपुर नगर परिषद समस्तीपुर के टैक्स दरोगा द्वारा अपने निजी आदमियों से सड़क किनारे बसे दुकानदारों एंव कर्पूरी बस पड़ाव के ऑटो चालकों से २००/- से ५००/- रूपये जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।बिना टेंडर के मछली बाजार ताजपुर रोड,एंव टैम्पू स्टैंड ,बैनर-पोस्टर साटने प्रचार प्रसार करने इत्यादि वालों से अवैध राशि की उगाही की जा रही है।जो दुकानदार या संस्थान के साथ साथ ऑटो चालक अवैध रूपये देने में अपनी असमर्थता मजबूरी बताता है उसके साथ निजी लठमार आदमियों द्वारा मिलकर मारपीट कर जबरन जुर्माना वसूल किया जाता है, जुर्माना के रूप में वसूली गई राशि की रसीद भी नहीं दिया जाता है का आरोप लगाया गया है।
ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० एस०एम०ए०ईमाम (अधिवक्ता)ने इस सन्दर्भ में जिलासमाहर्ता सहित नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एंव अनुमण्डलाधिकारी समस्तीपुर को एक शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि कर्पूरी बस पड़ाव जिसे नगरपरिषद समस्तीपुर द्वारा संचालित किया जाता हैं ,ऑटो चालकों से गैरकानूनी तरीक़े से २००/- से लेकर ५००/- रूपये जुर्माना राशि के नाम पर वसूली की जा रही है।जुर्माना की राशि जब ऑटो चालक द्वारा देने में असर्मथता जताई जाती हैं तो उनलोगों के साथ टैक्स दरोगा के अवैध गुर्गो द्वारा मारपीट किया जाता है।दो महीने के अंदर करीब ५०-६० हजार रूपये की वसूली जुर्माने के रुप में किया गया है जिसका रसीद भी किसी को नहीं दिया गया है।वसूली गई राजस्व नगर परिषद के खाते में जमा नहीं किया गया है।
श्री ईमाम ने आगे कहा है की बस परिसर में ऑटो रिक्शा लगाने के लिऐ पर्याप्त मात्रा में जगह भी उपलब्ध नहीं है।ओभरब्रीज के नीचे ,सड़क मार्ग किनारे अवैध दुकान होने के कारण अतिक्रमण भी है जिसके कारण शहर में यातायात बाधित हो जाता हैं।श्री ईमाम ने जिलासमाहर्ता से अनुरोध करते हुए कहा है की अवैध निजी सभी लठैतों ,बदमाशों को हटाने के साथ ही जुर्माना वसूली वगैर रसीद के बंद कराने की मांग किया है।अन्यथा बाध्य होकर यातायात व्यवस्था को ठप करने के साथ ही चक्काजाम आन्दोलन चलाने की बात की है।