पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी वासियों के लिए रक्त करने का एक बड़ा मोका है रक्तदान करना एक पुण्य का काम है। रक्तदान करने से व्यक्ति को किसी की जान बचाने की आत्मिक खुशी मिलती है। रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कमजोरी या कमी नहीं आती है। रक्तदान करने के बाद व्यक्ति के शरीर में एक माह के भीतर ही नया रक्त बन जाता है। रक्तदान करना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद रहता है।इसलिए 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर परिषद भवन मधुबनी में आप भी जरूर रक्तदान करें. आपका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है. रक्तदान करें स्वस्थ रहें. समय:- दिन के 10बजे से शाम के 04 बजे तक।