अपराध के खबरें

५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एंव संस्कार महोत्सव का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के गायत्री शक्ति पीठ द्वारा स्थानीय चीनी मिल परिसर में देव संस्कृति दिग्विजय अभियान विचार क्रांति अभियान शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व के मनुष्य में देवत्व का उदय एंव धरती पर स्वर्ग का अवतरण सहित व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण राष्ट्र युग निर्माण मुख्य है।शांति कुंज हरिद्वार से आए टोली नायक विजय कुमार शर्मा द्वारा महायज्ञ के दरम्यान विभिन्न संस्कार भी कराऐ गए ।महायज्ञ में उपस्थित शर्द्धालूओं में दीक्षा लेने वाले ५१ महिला एंव पुरुष शामिल है वहीं ,विध्या संस्कार ४० ,गर्भावस्था संस्कार के तहत ०९ महिलाओं को संस्कार कराया गया।समस्तीपुर गायत्री परिवार के युवा प्रभारी सुबोध कुमार, रामपदारथ ठाकुर, घनश्याम योगी, प्रो०भारत भूषण आजाद, रेखा वर्मा, पुनम वर्मा, सरिता दास,प्रो० एस०एन० दास इत्यादि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जीतोड़ लगे हुए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live