शिवहर, जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह 19 मई से बिना सूचना के लापता है। जिसे देखते हुए डीएम मो अरशद अजीज डुमरी कटसरी बीडीओ बिना सूचना के 19 मइ से गायब रहने की सूचना पर सीओ को प्रभार में प्रखंड के कार्य को देखने का आदेश दिया। लेकिन डुमरी कटसरी बीडीओ पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना, न बीडीओ के खिलाफ सरकार को पत्र नहीं लिखना यह क्या दर्शाता है। अखिलेश्वर प्रसाद सिंह 19 मई तक अवकाश पर थे। 19 मई के बाद बिना सूचना के गायब रहना , पनीसमेंट सिर्फ सीओ को प्रभार दिया जाना से काम नहीं चलेगा। जबकि एक लाख 65 हजार गबन के मामले डीडीसी ने डुमरी कटसरी बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह पर निलामवाद दायर किया गया है। जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।