अपराध के खबरें

जर्जर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मरम्मतीकरण के लिए डढ़िया मुरियारो में माले का सड़क पर धरना

राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया मुरियारो पंचायत में जर्जर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क के मरम्मतीकरण की मांग को लेकर भाकपा (माले) कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर पंचायत सचिव विपीन पासवान की अध्यक्षता में धरना दिया | लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद से मरम्मतीकरण का कार्य कभी नहीं कराया गया है जबकि दोनों सड़क के मरम्मतीकरण के लिए निर्धारित राशि की निकासी कर लिये गए हैं | माले नेता महावीर पोद्दार ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि दोषी ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए शीघ्र जर्जर सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाए | धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने कहा कि जल संकट से आमजन हलकान हैं और नल जल की एक भी योजना प्रखंड में पूरा नही कराये जाने से साफ-साफ समझ में आता है कि सरकार और प्रशासन के लोग जनता के समस्याओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं | सरकारी चापाकल की कहीं भी मरम्मतीकरण नही कराया जा रहा है |
प्रखंड के कई वार्ड एेसे हैं जहां विधुतीकरण भी नहीं कराया गया है | मनरेगा सहित पंचायत में विकास की विभिन्न योजना लूट-भ्रष्टाचार की बली चढ़ गई है | सभा को पंचायत समिति व जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० यासीन, रामविलाश राय, मीना देवी सुमिंत्रा देवी, रामजी सदा, रोहित महतो, मोनिया देवी, रीता देवी ,कुंदन कुमार , राम सगुन सिंह आदि ने संबोधित किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live