अपराध के खबरें

वार्ड सदस्य के पति द्वारा शौचालय योजना मद की राशि को देने के लिए प्रखंड मुख्यालय के नाम पर २०००/- रुपये अवैध राशि की मांग करने का लगाया आरोप

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत लदौरा पंचायत के वार्ड न०:-०१ के निवासी उमेश साह , अशोक साह , चिन्ता देवी , रामानंद साह , बिरजू साह , रामसेवक प्रसाद , उषा देवी , रामाकांत ठाकुर , लक्ष्मण ठाकुर इत्यादि ने जिलासमाहर्ता समस्तीपुर को कार्यालय पत्रांक १७४७ दिनांक ०७.०६.१९ के माध्यम से शिकायत करते हुऐ वार्ड सदस्या के पति द्वारा शौचालय योजना मद की अनुदान राशि खाते में भेजने वास्ते २०००/- रूपये प्रति व्यक्ति से मांगने का आरोप लगाया है।
आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की वार्ड न०:-०१ के संगीता देवी वार्ड सदस्या के पति अमरेश कुमार के द्वारा शौचालय बनाने का दबाव दिया गया और बोला गया कि जबतक तुमलोग शौचालय नहीं बनवाओगे तबतक तुमलोगों को सरकारी राशन-किराशन बन्द रहेगा।
हमलोगों के द्वारा महाजन से सूद पर पैसा लेकर शौचालय का निर्माण कराते हुऐ शौचालय योजना मद में मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि की प्राप्ति के लिए छ: माह पूर्व ही हमलोगों के द्वारा आवेदन के साथ शौचालय निर्माण कार्य पुरी तरह से करने के साथ ही शौचालय की छायांकन के साथ वार्ड मेम्बर से हस्ताक्षर करवाकर लदौरा पंचायत के मुखिया को अनुदान राशि की प्राप्ति के लिए आवेदन सौंपा।उसके बाद वार्ड सदस्या के पति अमरेश कुमार के द्वारा शौचालय अनुदान मद की राशि खाते में १२०००/- भेजने वास्ते प्रति व्यक्ति २०००/- रूपये की मांग किया जाने लगा है।अवैध राशि के बारे में उनका कहना है की डाटा एंट्री ऑपरेटर एंव ओपीडी सत्यापन निरीक्षण कर खाते में राशि भेजता है उनसब को देना पड़ता है।आपलोगों को भी प्रति व्यक्ति २०००/-रुपये देने के बाद ही आपलोगों की राशि खाते में भेजने का काम किया जाएगा।इस बात की पुष्टि पंचायत के पंच विभा देवी द्वारा भी किया गया है।
आवेदन में लदौरा निवासियों ने यह भी कहा है की जो ग्रामीण अवैध राशि दे देते है उनलोगों का शौचालय अनुदान की राशि खाते में प्राप्त हो जाता है और जो लोग नहीं देते हैं उनके आवेदन को रद्दी की टोकरी में डालकर सो जाते हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुऐ कहा है की इससे पूर्व भी श्रीमान् से ३१.०५.१९ के माध्यम से गुहार लगाया लेकिन आजतक राशि का भुगतान नहीं किया गया है ।ग्रामीणों ने बिना अवैध राशि की भुगतान के शौचालय अनुदान स्वीकृत राशि का खाते में भुगतान करने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live