राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के धरमपुर इस्लामिया कॉलोनी के निकट होदा हेल्थ क्लिनिक का शुभारंभ डॉ०एस०एम०फजल करीम ने किया।दर्दनिवारक स्पेशलिस्ट डॉ०करीम ने बताया कि पुराने से पुराने हड्डी का दर्द एंव उससे संबंधित सभी इलाज किया जाएगा।जिसमें मुख्य रूप से कमर दर्द, घुटने का दर्द प्रमुख है।उक्त क्लिनिक का उद्घाटन लोजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सांसद डा० शाहनवाज़ हुसैन ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर डा०शाहनवाज़ हुसैन के अलावे रिटायर्ड बैंककर्मी मो० रजा करीम , डॉ०हाफीज करीम , मो० अंसार आलम , मो० इसरार आलम , शाकिब अंसार ,शहनाज प्रवीण, रौशन करीम , अनवर आलम , डॉ०राज करीम, आमिर अंसार, सेराज आलम, फैयाज आलम , शैयान करीम मुखिया, असगर करीम, मो०सुल्तान इत्यादि सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए हैं.
समस्तीपुर शहर के धरमपुर इस्लामिया कॉलोनी के निकट होदा हेल्थ क्लिनिक का शुभारंभ डॉ०एस०एम०फजल करीम ने किया।दर्दनिवारक स्पेशलिस्ट डॉ०करीम ने बताया कि पुराने से पुराने हड्डी का दर्द एंव उससे संबंधित सभी इलाज किया जाएगा।जिसमें मुख्य रूप से कमर दर्द, घुटने का दर्द प्रमुख है।उक्त क्लिनिक का उद्घाटन लोजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सांसद डा० शाहनवाज़ हुसैन ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर डा०शाहनवाज़ हुसैन के अलावे रिटायर्ड बैंककर्मी मो० रजा करीम , डॉ०हाफीज करीम , मो० अंसार आलम , मो० इसरार आलम , शाकिब अंसार ,शहनाज प्रवीण, रौशन करीम , अनवर आलम , डॉ०राज करीम, आमिर अंसार, सेराज आलम, फैयाज आलम , शैयान करीम मुखिया, असगर करीम, मो०सुल्तान इत्यादि सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए हैं.