अपराध के खबरें

अलीगढ़ की मासूम बच्ची ट्विंकल के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च


राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में आज अलीगढ़ की मासूम बच्ची ट्विंकल के न्याय के लिए आक्रोश पूर्ण कैंडल मार्च युवाओं के द्वारा निकाला गया। मौके पर सभी मौजूद लोगों ने एक स्वर में कातिल को फांसी देने की मांग की। साथ ही सभी ने एक स्वर में कहा ऐसी जघन्य अपराध वाले अपराधियों को सजा-ए-मौत बिना किसी हिचकिचाहट के दिया जाए। मौके पर लोगों ने "ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है", "ट्विंकल को न्याय दो", "हत्यारों को फांसी दो" आदि का नारा लगा रहे थे। कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने ट्विंकल के जल्द न्याय के लिए स्पीडी ट्रायल से सजा की मांग की।
 कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा समाजसेवी वरुणेश विजय जी कर रहे थे।
कैंडल मार्च जुलूस में विद्याकर झा, राजा सिंह, शशि वत्स मजहर आलम, अनिल कुमार, राजू, गणेश, विकाश, अंकित सिंह, छोटू सिंह, सज्जन, चिंटू सिंह, शिवम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टीम मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live