अपराध के खबरें

हरपुर बोचहा में चार घर जले, पीङितों के बीच राहत सामग्री वितरित

 राजेश कुमार वर्मा

फोटो: अग्निपीङितों के बीच राहत सामग्री वितरित करते सीओ व मुखिया ।

समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)।समस्तीपुर जिलान्तर्गत विद्यापतिनगर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड नंबर 08 में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख में तब्दील हो गया।बताते हैं कि इस आगलगी में अग्निपीड़ित अकलू दास, अंजू देवी, अजय दास व जितेंद्र दास का घर पूरी तरह से जल गया।जिसमें नकदी,अनाज,फर्नीचर आदि उपयोगी समान पूरी तरह जल गया।घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।अचानक आग की उठती लपट को देखकर व ग्रामीणों ने शोर-शराबे के बीच लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया तथा अन्य घरों में फैलने से रोका गया।अग्निपीड़ित परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी कि घर में रखे सामान अनाज,कपड़े एवं अन्य उपयोगी सामान जलने से करीब तीन लाख रुपये से अधिक की क्षति बतायी है।घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया।उन्होंने अंचल कार्यालय को इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुंचे सीओ वीरेन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराया व सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।मौके पर मुखिया प्रेमशंकर सिंह, राजस्व कर्मचारी दिनेश कुमार शर्मा, पंचायत सचिव नीरज मोहन पटेल, पीआरएस अमित कुमार आदि ने तत्काल राहत सामग्री में चूड़ा मिट्ठा, पॉलीथिन, अनाज आदि उपलब्ध कराया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live