अपराध के खबरें

समस्तीपुर के धरमपुर में नगर परिषद के उपसभापति के आवास पे ईद मिलन समारोह सह -सद्भावना भोज का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के धरमपुर स्थित नगर परिषद उपसभापति शारिक रहमान लवली के आवास पर ईद मिलन समारोह -सह -सद्भावज का आयोजन उपसभापति के द्वारा किया गया। उपसभापति शारिक रहमान लवली ने कहा की ईद मिलन समारोह व सद्भावना भोज से लोगो के बीच सद्भाव का माहौल कायम होता है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक सौहाद्र बढ़ता है। माननीय उपसभापति ने कहा कि देश में प्राचीन काल से गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है, जिसमें सभी धर्मो के अनुयायियों को मिलजुल कर रहने एवं सभी त्यौहारों को मनाने की परम्परा चली आ रही है। इसी कारण भारत आज विविधता में एकता का सूत्र पिरोए हुए है तथा सभी धर्मो के लोग स्वतंत्रता पूर्वक, परस्पर समन्वय एवं भाईचारे से यहां निवास कर रहे हैं। मौके पर अल्पसंख्यक आयोग, बिहार के अध्यक्ष प्रोफेसर युनुस हकीम, समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाo तरुण कुमार, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वर गुप्ता जिला पार्षद संजीव कुमार राय, नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष अनीता राम, शिक्षाविद प्रोफेसर राजेन्द्र भगत,समाज सेवी तारिक़ रहमान बॉबी ,रक़ीब खान ,समाज सेवी अकबर जमाल खान ,सभी वार्ड के वार्ड पार्सद,इत्यादि लोग उपस्थित हुए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live