राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना के ग्राम वासुदेवपुर वार्ड सात के निवासी मीना देवी पति राम विनोद लाल दास ने कल्याणपुर थाना में एक आवेदन देकर कही है कि आज सुवह हमारे लड़का अमण कुमार उम्र सात वर्ष जब अपने दरवाजे पर खेल रहा था ,इसी क्रम मे हमारे बगल के ही राजेश दास बच्चे को फुसलाकर एक गली में ले गया और अपने कुछ सहयोगी के साथ गला दबाकर हत्या कर रहा था ,इसी बीच बच्चा के घरघराहट कि आवाज सुनकर बच्ची कि मां एवं अन्य लोग दौड़ कर मौकाएवारदात के जगह पहुंचे जिस कारण बच्चा का जान बच पाया ,और अपराधी भागने मे सफल रहा । इस घटना से लेकर गांव में तनाव बना हुआ है फिर भी पुलिस शाम पांच बजे तक नही पहुँच पाया है ।जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी उबाल है।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना के ग्राम वासुदेवपुर वार्ड सात के निवासी मीना देवी पति राम विनोद लाल दास ने कल्याणपुर थाना में एक आवेदन देकर कही है कि आज सुवह हमारे लड़का अमण कुमार उम्र सात वर्ष जब अपने दरवाजे पर खेल रहा था ,इसी क्रम मे हमारे बगल के ही राजेश दास बच्चे को फुसलाकर एक गली में ले गया और अपने कुछ सहयोगी के साथ गला दबाकर हत्या कर रहा था ,इसी बीच बच्चा के घरघराहट कि आवाज सुनकर बच्ची कि मां एवं अन्य लोग दौड़ कर मौकाएवारदात के जगह पहुंचे जिस कारण बच्चा का जान बच पाया ,और अपराधी भागने मे सफल रहा । इस घटना से लेकर गांव में तनाव बना हुआ है फिर भी पुलिस शाम पांच बजे तक नही पहुँच पाया है ।जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी उबाल है।