राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जी०पी०एस० इन्स्टीट्यूट ऑफ स्कील डेवलपमेंट एण्ड आई०टी० समस्तीपुर के सौजन्य से इफ्तार पार्टी का आयोजन संस्था के प्रांगण में किया गया। ग्यात हो की यह संस्था मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर शिक्षा एंव VIPS फाउंडेशन के सहयोग से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मेकअप आर्टिस्ट एंव पावर डिस्ट्रीब्यूशन लाईन मैन के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता हैं।इस संस्था में वर्तमान में २५० से अधिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।इस अवसर पर संस्था प्रधान सुदामा सिन्हा, मीडिया कर्मियों एंव समाजसेवियों समेत सबों ने संस्था एंव समाज में मिलजुलकर रहने की कामना करते हुऐ सुबे की तरक्की की कामना की दुंआ मांगी। दावतें इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से मो० अमजद ,मो० कैफ , मो० काशीफ , मो० हारीश, मो० हाजीक, मो० आकीब, प्रवीण कुमार , संतोष कुमार, सुरेश कुमार ,दीपक कुमार , जयशंकर राय , उमेश राय , राजनारायण राजस्वी ,वीरेंद्र प्रधान सहित काफी संख्या में संस्था के प्रशिक्षु ,मीडियाकर्मी, समाजसेवी एंव स्थानीय लोग शामिल हुऐ।इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने पवित्र रमजान के अवसर पर आयोजित इफ्तार के अवसर पर सूबे में अमन चैन व आपसी सौहार्द की दुंआ मांगी।
समस्तीपुर जी०पी०एस० इन्स्टीट्यूट ऑफ स्कील डेवलपमेंट एण्ड आई०टी० समस्तीपुर के सौजन्य से इफ्तार पार्टी का आयोजन संस्था के प्रांगण में किया गया। ग्यात हो की यह संस्था मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर शिक्षा एंव VIPS फाउंडेशन के सहयोग से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मेकअप आर्टिस्ट एंव पावर डिस्ट्रीब्यूशन लाईन मैन के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता हैं।इस संस्था में वर्तमान में २५० से अधिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।इस अवसर पर संस्था प्रधान सुदामा सिन्हा, मीडिया कर्मियों एंव समाजसेवियों समेत सबों ने संस्था एंव समाज में मिलजुलकर रहने की कामना करते हुऐ सुबे की तरक्की की कामना की दुंआ मांगी। दावतें इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से मो० अमजद ,मो० कैफ , मो० काशीफ , मो० हारीश, मो० हाजीक, मो० आकीब, प्रवीण कुमार , संतोष कुमार, सुरेश कुमार ,दीपक कुमार , जयशंकर राय , उमेश राय , राजनारायण राजस्वी ,वीरेंद्र प्रधान सहित काफी संख्या में संस्था के प्रशिक्षु ,मीडियाकर्मी, समाजसेवी एंव स्थानीय लोग शामिल हुऐ।इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने पवित्र रमजान के अवसर पर आयोजित इफ्तार के अवसर पर सूबे में अमन चैन व आपसी सौहार्द की दुंआ मांगी।