पप्पू कुमार पूर्वे ( पत्रकार)
मधुबनी के जयनगर आज दिन के 2 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर एक नाबालिग लड़की बरामद की गई है। लड़की घर से भटककर जयनगर पहुंच गई है। लड़की को जीआरपी ने बरामद किया और पूछताछ में पता चला कि वह समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौक गांव के वार्ड-11 की रहने वाली बताई गई है। लड़की की उम्र 14 वर्ष तथा नाम निभा कुमारी है। बरामदगी के बाद सुरक्षा में रेल पीपी जयनगर के सिरिस्ता कक्ष में महिला सिपाही सुशीला देवी के संरक्षण में रखा गया था जिसे फिर चाइल्ड लाइन मधुबनी के सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर सविता देवी को सौंप दिया गया है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की मेंबर सविता देवी ने बताया कि लड़की को मधुबनी स्थित बालिका गृह में सुपुर्द कर दिया गया है।