अपराध के खबरें

पेड़ हमें जीवन देते हैं: अर्पिता

राजेश कुमार वर्मा


गायत्री महायज्ञ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
 



फोटो: चीनी मिल परिसर में आयोजित गायत्री महायज्ञ के दौरान पौधारोपण करते आचार्य व श्रद्धालु

समस्तीपुर शहर के चीनी मिल परिसर में आयोजित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कारोत्सव के दरम्यान बुधवार को जहां एक साथ आध्यात्मिक ज्योति से
इलाका का माहौल भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पौधारोपण कर मिशाल कायम की।बिहार महिला संघ के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम से पहले आचार्य व परिवाज्रकों ने एक साथ दर्जनों पौधों का वैदिक मंत्रोचार के बीच तरूसंस्कार करवा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।इसके बाद यज्ञशाला परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
नेतृत्व कर रही बिहार महिला संघ की जिला अध्यक्ष अर्पिता भारद्वाज ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं। इसके समान हमारा कोई दूसरा मित्र नहीं है।इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण करें।ताकि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान सहित जल संकट की समस्या से निजात मिल सके।गायत्री परिवार के अमरेश कुमार कुवंर ने कहा कि इस तरह के पहल से ही लोगों के बीच प्रकृति-प्रेम का संदेश परिलक्षित होगा। सेल्फी विथ ट्री अभियान के पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए सरकारी तंत्र को आगे आने की जरूरत है।तभी इस विकराल समस्या से हलकान लोगों को राहत मिलेगी।इसके अलावा आम लोगों को जन्मदिन,विवाहोत्सव, पूजा-पाठ सहित सभी सुअवसरों पर पौधारोपण कर इस मिशन को उत्सव का रूप देने की जरूरत है।इस दरम्यान सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच फलदार,औषधीय व छायादार पौधों का वितरण किया गया।मौके पर सचिव राखी कुमारी,जूही सिंह,रिमझिम कुमारी,विजय कुमार शर्मा,विभा देवी,प्रिंस कुंवर,संतोष चौधरी,सरिता देवी,शिवांगी कुमारी आदि मौजूद रहे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live