अपराध के खबरें

हत्या के मामले में अकारण जेल में सजा काट रहे आनन्द मोहन की ससम्मान रिहाई को लेकर सहरसा से शांतिमय प्रदर्शन १६ जून को होगा (प्रदर्शन में एक लाख लोग शामिल होंगे):-लवली आनन्द

राजेश कुमार वर्मा

पूर्व सासंद लवली आनन्द ने कहा की सम्पूर्ण क्रांति पखवारा आगामी १६ जून को फ्रेंड्स ऑफ आनन्द पूर्व सांसद आनन्द मोहन की ससम्मान रिहाई को लेकर एम०एल०टी० कॉलेज ग्राउण्ड सहरसा से अपने एक लाख समर्थकों के साथ शांतिमय प्रदर्शन करेगा तथा इस आशय की मांग से सम्बंधित ग्यापन जिलाधिकारी सहरसा से मिलकर देगा।
    वे कार्यक्रम की सफलता में समस्तीपुर की भागीदारी हो इसके लिऐ यहां आए थे जहां अपने समर्थकों से वार्ता उपरांत स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहें थे।
उन्होंने कहां की बिहार के प्रायः सभी लोग चाहते हैं कि आनन्द मोहन राजनीतिक शिकार के तहत निर्दोष होने के बावजूद जेल में बंद है।
उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है की उन्हें न्याय मिलेगा और राज्य एंव केन्द्र की सरकार उन्हें जेल से निकालने में मदद करेगी।बीते लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली पराजय तथा एनडीए को मिली सफलता पर कहा की सशक्त भारत विकसित बिहार के लिए मांगी गई वोट पर लोगों ने जात-पात से उपर उठकर मुहर लगाने का कार्य किया और फिर एकबार मोदी के नारे का सब मिलकर साथ दे दिया।
उन्होंने धन पशुओं को धूल चटाने के लिए बिहार की जनता का आभार प्रकट किया।उन्होंने आगे कहा कि यह जीत अहंकार और भ्रष्टाचार की हार तथा स्थायित्व और विकास की जीत है।महागठबंधन के पराजय का कारण राजद द्वारा स्वर्ण आरक्षण का एकतरफा विरोध, नौसिखियों का घमंड सीटों की छीनाझपटी और खरीद फरोख्त बताया तथा कहां की अकेले महागठबंधन ने चालीस सीटों पर चार सौ करोड़ से ज्यादा कारोबार किया।कांग्रेस ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं के पुरूषार्थ पर नहीं एक पॉलिटिकल ब्रोकर की दलाली पर ज्यादा भरोसा जताया।कांग्रेस अलग रहकर भी चुनाव में उतरता तो उससे अच्छें परिणाम देखने को मिलते लेकिन उसने नौसिखियों और अहंमानी नेताओं के सामने घूटने टेकने का कार्य किया।
उन्होंने आगे कहा की बिहार के मतदाताओं का रूख बता दिया है की २०२० के विधानसभा का चुनाव का परिणाम भी इसी तरह होगा और लोग नव्वे के दशक के खौफनाक और अंधे दौर से फिर बचना चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा की आगामी २ अक्टूबर को गांधी जयंती पर सीटों की खरीद पटना के रवींद्र भवन से सत्याग्रह का आगाज किया जाएगा तथा वही आनन्द मोहन की लिखित पुस्तक गांधी का लोकार्पण किया जाएगा।
मौके पर समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष ठाकुर उदयशंकर ,सरायरंजन प्रमुख वीणा कुमारी, धीरज सिंह, सच्चिदानंद सिंह, प्रवीण केशरी, जगन्नाथ कुंवर , विश्वनाथ, टुनटुन सिंह, संजीव ठाकुर, दयानंद दास, प्रो० संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित हुऐ। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live