अपराध के खबरें

खरीफ महोत्सव का आयोजन

विमल किशोर सिंह 



सीतामढ़ी /रीगा प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में खरीफ महभियान के अन्तर्गत प्रखंडस्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्रीमती रेखा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक सह पौधा संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने एवं पौधा में लगने व्याधि तथा रोगों के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।प्रखंड कृषि पदाधिकारी विवेकानंद झा ने खरीफ फसल के पंचायत स्तर के योजनाओं को लक्ष्यवार श्री विधि योजना,शंकर धान,जीरोटीलेज,बीज ग्राम योजना ,पैडी ट्रांसप्लांट योजना,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना,धान एवं अरहर के बारे में एवं अनुदान से सम्बन्धित जानकारी किसानों को दी गई ।
उद्यान पदाधिकारी रणकेशरी सिंह के द्वारा खेती प्रबंधन,बागबानी से सम्बन्धित जानकारी किसानों को विस्तार पूर्वक दिया गया ।प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनायों को धरातल पर उतारने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने एवं जैविक खेती एवं पशुपालन से सम्बंधित जानकारी दिया गया ।
बैठक में रीगा प्रखंड के कृषि सलाहकार श्याम सुन्दर सिंह,राजीव रंजन सिंह,अनिल वर्मा ,भारती कुमारी,राजू कुमार,संजय पासवान,राज किशोर प्रसाद कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार,जयशंकर प्रसाद,संजय कुमार सिंह एवं विभिन्न पंचायतों के किसान लखनदेव 
ठाकुर ,धनंजय सिंह,बैकुंठ बिहारी सिंह,शिवजी सिंह,पारसनाथ सिंह,राम विवेक सिंह आदी किसान उपस्थित रहे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live