राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा कोल्ड स्टोर के पास पूसा समस्तीपुर के राजन कुमार को नकाबपोश अपराधी अखिलेश यादव पिता स्व० बिलट यादव ग्राम पीपरपतिया थाना पियर जिला मुज़फ्फपुर एवं अन्य सहयोगी अपराधी से मिलकर पूसा युनिवर्सिटी के कर्मचारी नागेश्वर राय के पुत्र को ३१/०५/२०१९८ को गोली से छल्लनी कर दिया था हत्या के बाद पुलिस पब्लिक में जमकर बवाल हुआ और पूसा थाना काण्ड संख्या 55 /19 पूसा थाना अध्यक्ष के बयान पर दर्ज़ किया
गया था जिसमे 20 नामित एवं 150 अज्ञात पब्लिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गयीं और राजन की हत्या मुजफ्फरपुर में होने के कारण पूसा थाना अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने नागेश्वर राय का पुत्र हत्या सम्बंदित आवेदन को ३१/०५/२०१९ को ही सकरा थाना फॉरवर्ड कर अपना पल्ला झार लिया। सकरा थाना के थाना प्रभारी ने बताया की इस हत्याकांड की काण्ड संख्या २५३/१९ दर्ज किया गया है, जिसके अनुसंधान कर्त्ता ललन शर्मा को बनाया गया है ।मालूम हो की पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराऐ गई प्राथमिकी में अपराधी का नाम और दूरभाष संख्या होने पर भी आज तक नागेश्वर के पुत्र राजन के हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस असमर्थ नज़र आ रही है।जबकि हत्यारोपी अभियुक्त खूलेआम घुम रहा है और पीड़ित परिवार को धमकी दिया जा रहा है।पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है लेकिन हत्यारोपी फरार बताया जा रहा है।
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा कोल्ड स्टोर के पास पूसा समस्तीपुर के राजन कुमार को नकाबपोश अपराधी अखिलेश यादव पिता स्व० बिलट यादव ग्राम पीपरपतिया थाना पियर जिला मुज़फ्फपुर एवं अन्य सहयोगी अपराधी से मिलकर पूसा युनिवर्सिटी के कर्मचारी नागेश्वर राय के पुत्र को ३१/०५/२०१९८ को गोली से छल्लनी कर दिया था हत्या के बाद पुलिस पब्लिक में जमकर बवाल हुआ और पूसा थाना काण्ड संख्या 55 /19 पूसा थाना अध्यक्ष के बयान पर दर्ज़ किया
गया था जिसमे 20 नामित एवं 150 अज्ञात पब्लिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गयीं और राजन की हत्या मुजफ्फरपुर में होने के कारण पूसा थाना अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने नागेश्वर राय का पुत्र हत्या सम्बंदित आवेदन को ३१/०५/२०१९ को ही सकरा थाना फॉरवर्ड कर अपना पल्ला झार लिया। सकरा थाना के थाना प्रभारी ने बताया की इस हत्याकांड की काण्ड संख्या २५३/१९ दर्ज किया गया है, जिसके अनुसंधान कर्त्ता ललन शर्मा को बनाया गया है ।मालूम हो की पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराऐ गई प्राथमिकी में अपराधी का नाम और दूरभाष संख्या होने पर भी आज तक नागेश्वर के पुत्र राजन के हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस असमर्थ नज़र आ रही है।जबकि हत्यारोपी अभियुक्त खूलेआम घुम रहा है और पीड़ित परिवार को धमकी दिया जा रहा है।पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है लेकिन हत्यारोपी फरार बताया जा रहा है।