अपराध के खबरें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में लगाए गए फलदार वृक्ष

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल कारा परिसर में आशा सेवा संस्थान, रोटरी क्लब समस्तीपुर एवं मंडल कारा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरुकता कार्यशाला सह वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह व काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव सहित आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कारा उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीएम व काराधीक्षक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान केलिये समाजिक कार्यकर्ताओं को पर्यावरण योद्धा सम्मान प्रदान किया गया तथा इस दौरान कारा परिसर मे 100 फलदार वृक्ष लगाये गये। इन पेड़ों के संरक्षण की जिम्मेदारी कारा प्रशासन ने ली। इस अवसर पर मंडल काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम अपनी तमाम जरूरी - गैर जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति केलिए प्रकृति से खिलवाड़ किये जा रहे हैं। यह चिन्तताजनक है। अपनी विलासी मनोवृति के कारण हम खुद ही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर भावी पीढी केलिए मुश्किलें बढा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने आयोजक संस्थानो के पहल की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ है तो जीवन है। पेड़ो की बेहिसाब कटाई के कारण उत्पन्न संकट ग्लोबल वार्मिंग से भू जल स्तर के लगातार गिर रहा है और चारो तरफ पानी केलिए हाहाकार मचा है। वहीं आशा के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि सिर्फ पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी पूरी नहीं होती अपितु पेड़ो के समुचित संरक्षण की जवाबदेही भी हमारी है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनने की आवश्यकता जताते हुए श्रमिक विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार सिन्हा सहित सभी वक्ताओं ने प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर वर्ष कम से कम एक एक पौधा अवश्य लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेंने की जरूरत पर बल दिया। मौके रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. रति रमण झा, इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेसिडंट इलेक्ट डॉ. अमृता कुमारी, , राजीव गौतम, हरा बिहार के सचिव रामनाथ, सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, निधि कुमारी,, को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रगति आदर्श सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिवमंगल प्रसाद ने आगत अतिथियों का आभार प्रकट किया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live