राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर व्यवहार न्यायालय परिसर में विधि सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के द्वारा पर्यावरण दिवस पर जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एंव जिलाधिकारी विधि सेवा प्राधिकार उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह एंव सचिव राजीव रंजन सहाय तथा एडीजे प्रथम सुजीत कुमार श्रीवास्तव ,प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या वशिष्ठ, एसीजेएम चतुर्थ संतोष कुमार गुप्ता, एसीजेएम पंचम रविशंकर, न्यायिक दंडाधिकारी सुचित्रा सिंह ,रेल न्यायिक दण्डाधिकारी पंकज चन्द्र वर्मा, इत्यादि न्यायाधीश एंव जिलाधिकारी द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया।पर्यावरण की रक्षा हेतू प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधा पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पर्यावरण दिवस पर अवश्य लगाना चाहिए।मौके पर जिला जज चन्द्रशेखर झा ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व के प्रत्येक प्राणियों को जीवन की रक्षा एंव पर्यावरण को संतुलित रखने वास्ते अपने आसपास पेड़ पौधा अवश्य लगाना चाहिए।जिससे की हमारा पर्यावरण संतुलित हो सके।अगर हरेक व्यक्ति संकल्पित होकर पेड़ पौधा लगाए तो जल संरक्षण के साथ साथ हमारा पर्यावरण संतुलित और समृद्ध होगा।इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी एंव विधि सेवा प्राधिकार के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुऐ।