राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर ग्राम में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित ''कृतिका राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड'' के द्वारा S.H.50 के किनारे फेंके गये राख के चपेट में आने से एक रिक्शा चालक बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है विदित हो कि आज दिनांक 8-6-2019 को सुबह करीब 9:30 बजे स्थानीय रिक्शा चालक दिनेश महतो (35) पिता स्वर्गीय जनक महतो निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी है वह S.H.50 अपने रिक्शा पर जा रहे थे इसी बीच उन्हें शौचालय (लघु-शंका) का एहसास हुआ तथा वो वही सड़क किनारे बोतल में पानी लेकर चले तभी उनका पांव समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य पथ किनारे संचालित "कृतिका राइस मिल" द्वारा फेंके गए राख में उनका पैर घुस गया जिससे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया जिसे वहां के स्थानीय जनता द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बताते चलें की इस तरीके से मिल द्वारा सरकारी जमीन में राख फेंकेे जाने से कई हरे भरे वृक्ष भी झुलस चुके हैं जिसका प्रमाण वहां घटनास्थल पर पहुंचने से मिलता है लेकिन सरकार और सरकारी कारिंदों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अर्थात इस तरह की घटना में सरकारी कारिंदों के भी सम्मलित होने की आशंका हो सकती खासकर तब जब यह क्रियाकलाप और दुर्घटना मुख्य सड़क पर हो रही हो।
समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर ग्राम में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित ''कृतिका राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड'' के द्वारा S.H.50 के किनारे फेंके गये राख के चपेट में आने से एक रिक्शा चालक बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है विदित हो कि आज दिनांक 8-6-2019 को सुबह करीब 9:30 बजे स्थानीय रिक्शा चालक दिनेश महतो (35) पिता स्वर्गीय जनक महतो निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी है वह S.H.50 अपने रिक्शा पर जा रहे थे इसी बीच उन्हें शौचालय (लघु-शंका) का एहसास हुआ तथा वो वही सड़क किनारे बोतल में पानी लेकर चले तभी उनका पांव समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य पथ किनारे संचालित "कृतिका राइस मिल" द्वारा फेंके गए राख में उनका पैर घुस गया जिससे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया जिसे वहां के स्थानीय जनता द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बताते चलें की इस तरीके से मिल द्वारा सरकारी जमीन में राख फेंकेे जाने से कई हरे भरे वृक्ष भी झुलस चुके हैं जिसका प्रमाण वहां घटनास्थल पर पहुंचने से मिलता है लेकिन सरकार और सरकारी कारिंदों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अर्थात इस तरह की घटना में सरकारी कारिंदों के भी सम्मलित होने की आशंका हो सकती खासकर तब जब यह क्रियाकलाप और दुर्घटना मुख्य सड़क पर हो रही हो।