ठाकुर वरुण कुमार संग राजेश कुमार वर्मा
कल्याणपुर/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)।
समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ पर हुए ट्रक पलटी की घटना में स्थानीय थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने पीड़ित अभय कुमार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि इस घटना के एवज में कोई FIR दर्ज नहीं होगी उनका कहना है कि यह गाड़ी पहले से टूटी-फूटी हुई है
जबकि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गाड़ी यहां से करीब 15-20 फीट की दूरी पर जहां की ट्रक के ठोकर से पेड़ पलटा है वहां लगी हुई थी फिर भी थाना प्रभारी का कहना हुआ कि यहां के लोग गलत बोल रहे हैं ऐसी कोई बात नहीं है । ऐसा लगता है की ट्रक मालिक से मैनेज कर गाड़ी को खड़ा कर दिया गया और मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। पता नहीं इस घटना की जानकारी यहां MVI को है भी या नहीं क्योंकि घटनास्थल पर MVI की कोई मौजूदगी नहीं बताई जा रही है। अर्थात या तो इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं है या वह भी इस में मिले हुए हैं।